Google Emergency Location Service : Google ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया सेफ्टी फीचर Emergency Location Service यानी ELS लॉन्च किया है। यह फीचर इमरजेंसी के समय में लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। इसकी मदद से यूजर पुलिस, एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ और फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाओं से जल्दी संपर्क कर सकता है। इसके साथ ही अपनी सही लोकेशन भी शेयर कर सकता है।
यह फीचर उन Android स्मार्टफोन में काम करेगानजो Android 6 या उससे नए वर्जन पर चलते हैं।Google का कहना है कि भारत में Android फोन पर ELS फीचर को एक्टिव कर दिया गया है। लेकिन इसका फायदा तभी मिलेगा जब राज्य की इमरजेंसी सेवाएं इसे अपने सिस्टम से जोड़ेंगी।
सबसे पहले इस राज्य में शुरू हुई सुविधा
Google Emergency Location Service को सबसे पहले उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। जहां इस फीचर को पूरी तरह इमरजेंसी सिस्टम से जोड़ दिया गया है। राज्य पुलिस ने Prutech Telecom Solutions के साथ मिलकर इस फीचर को इमरजेंसी नंबर 112 के साथ इंटीग्रेट किया है। यह आम लोगों के लिए फायदेमंद है।
कैसे करता है काम
जब कोई व्यक्ति Android फोन से 112 नंबर पर कॉल करता है या मैसेज भेजता है, तो यह फीचर अपने आप एक्टिव हो जाता है। इसके बाद फोन की लोकेशन इमरजेंसी सर्विस प्रोवाइडर तक पहुंच जाती है। खास बात यह है कि यूजर को अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं होती।
मिलेगी ये खास सुविधा
Google के मुताबिक, यह फीचर GPS, WiFi और मोबाइल नेटवर्क से डेटा लेकर यूजर की लोकेशन तय करता है। दावा किया गया है कि ELS करीब 50 मीटर तक की सटीक लोकेशन बता सकता है, जिससे इमरजेंसी सेवाओं को मौके तक पहुंचने में आसानी होती है।
पूरी तरह मुफ्त सेवा
Emergency Location Service एक फ्री सर्विस है। यह यूजर की लोकेशन तभी ट्रैक करती है, जब इमरजेंसी नंबर 112 डायल किया जाता है। सामान्य स्थिति में यह फीचर किसी तरह की लोकेशन ट्रैकिंग नहीं करता। Google का मानना है कि यह फीचर इमरजेंसी के समय सही जगह तक जल्दी मदद पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा और भविष्य में इसे दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा सकता है।

