जानवरों का तबेला बन गया तेघरा का वाणी विलास संस्कृत उच्च विद्यालय

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा( बेगूसराय) वाणी विलास संस्कृत उच्च विद्यालय तेघड़ा का छत विहिन लावारिस भवन कि हालात दयनीय है जो लंबे समय से जानवरों का तबेला बना हुआ है आजादी के पूर्व के स्थापित यह विद्यालय विभागीय अनदेखी के चलते खंडहर में तब्दील हो गई है शिक्षक व छात्र तो आते ही नहीं लेकिन जानवरों का बसेरा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि केवल खानापूरी की जाती है।

तेघरा बरौनी मुख्य मार्ग के बगल में यह स्थापित विद्यालय विभागीय पदाधिकारी एवं प्रशासन की अनदेखी के कारण यह विद्यालय अपने पूर्ण स्थिति की बाट जोह रही है।स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व स्थापित इस विद्यालय के छात्रों को किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं है। शिक्षकों को नियमित वेतन भुगतान हो रहा है। 7 शिक्षकों के स्वीकृत पदों में 2 रिक्त है। आदेशपाल का पद रिक्त। पुरानी खपरैल भवन जर्जर। एमडीएम, साईकिल, पोशाक, पुस्तक एवं छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित है। इसकी स्थिति सुधारने एवं पूर्ण अवस्था में लाने के लिए विभागीय अधिकारी को संज्ञान लेने एवं इसका भवन निर्माण आवश्यक है