तेघड़ा बाजार के लगेंगे सीसीटीवी कैमरे व चेक पोस्ट, बाइक सवार टाइगर मोबाइल के जवान की होगी तैनाती

तेघड़ा (अनंत कुमार): जिले के तेघड़ा थाना अंतर्गत तेघड़ा बाजार में शुक्रवार की दोपहर स्वर्ण व्यवसायी दुकान में एक करोड़ से अधिक की हुई लूट के विरोध में तेघडा बाजार के व्यवसायियों ने अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर बाजार के सुरक्षा की गुहार लगाई। उन लोगों ने लिखित आवेदन के माध्यम से चार सूत्रीय मांगों से पदाधिकारी को अवगत करवाया। जिसमें बाजार में सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगाना, नियमित रूप से तीन बाइक सवार टाइगर मोबाइल के जवान का बाजार में घूमना, कई जगहों पर चेक पोस्ट का निर्माण तथा अनावश्यक रूप से बाजार में खड़े टेंपो वाहन जो बाजार के रास्ते को अधिकृत किए रहते हैं, उस पर कार्रवाई की मांग किया।

एसडीओ ने दिया मांगों पर कारवाई का आश्वासन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि हम अभिलंब इन सभी पर कार्रवाई करेगे। आपके आवेदन में जो भी बिंदु हैं उस पर अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई अविलम्ब करेंगे ,क्योंकि क्षेत्र की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ज्ञापन सभा का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के नेता कृष्ण नंदन सिंह कर रहे थे वही साथ में महबूब आलम उर्फ करी मुखिया,सोनू कुमार साह,सुरेश कुमार,विकाश कुमार,विमल अग्रवाल, गोपाल कुमार, राजेश पोद्दार ,पंकज कुमार ,आशीष नंदन,पवन कुमार ठाकुर, कृष्ण नंदन प्रसाद अरविंद झा सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में लोग थे। लोगों में भयंकर आक्रोश भी था। लोग बाजार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है ,कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि इसी गोलीबारी और रंगबाजी की घटना को लेकर ,आज धीरे -धीरे तेघड़ा बिरान बनता चला जा रहा है, और यहां के अधिकांश मारवाड़ी व व्यवसायी पलायन कर गए ,और वह दूसरे जिले व राज्यों में जाकर अपने प्रतिष्ठान को चला रहे हैं।