चुनाव के पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षकों के वेतन में वृद्धि, EPF का भी मिलेगा लाभ

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले सत्तापक्ष एवं विपक्ष दोनों और से जनता को लुभाने की भरपूर तैयारी चल रही हैं। इस फेहरिश्त में सरकार ने शिक्षकों को तोहफा देने का सिलसिला जारी किया हुआ है।बिहार सरकार ने सूबे के 3.57 लाख पंचायत और नगर निकाय शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की दर से 3000 से 4650 रुपए तक प्रति माह वेतन वृद्धि करने का फैसला किया है।

वेतन वृद्धि का लाभ शिक्षकों को 1 अप्रैल 2021 से मिलेगा। विभिन्न स्तर के शिक्षकों को लगभग 27000 से 35650 रुपए प्रति माह वेतन भुगतान होगा। इसके अलावे शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ मिलेगा।यह लाभ सितंबर 2020 से मिलेगा।सरकार ने साफ कर दिया है की प्रति माह 15 हजार रुपए पर सरकार 13 प्रतिशत ईपीएफ में यानी की 1950 रुपए अंशदान देगी। सरकार की ओर से शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने संकल्प पत्र जारी किया है।

जिसके अनुसार वेतन वृद्धि और ईपीएफ को जोड़ दिया जाए तो प्रतिमाह शिक्षक और पुस्स्तकालयाध्यक्ष को 20 प्रतिशत से अधिक लाभ होगा। इस से पहले भी 15 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों को लेकर कई एलान किये थे ।