भारतीय मजदूर संघ के जिला स्तरीय सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक

तेघरा ( बेगूसराय) मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए भारतीय मजदूर संघ के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन 28 अगस्त पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघरा के सभागार में विधिवत संपन्न होने की तैयारी को लेकर तैयारी समिति की बैठक मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला सम्मेलन के विभिन्न स्तरीय तैयारियों को लेकर कार्य योजनाएं बनाई गई साथ ही अलग-अलग जिम्मेदारियों की दायित्व भी तय की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर संघ के जिला संयोजक कैलाश पोद्दार ने बताया कि मजदूर संघ का एक दिवसीय जिला सम्मेलन 28 अगस्त को तेघरा की धरती पर होने जा रही है। उस दिन पर्यावरण दिवस का बेहतर संजोग होने की वजह से सम्मेलन के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य होगा। साथ ही पूरे जिला भर के सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के साथ ऐतिहासिक शोभायात्रा विद्यालय के परिसर से निकाली जाएगी साथ ही सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेताओं के द्वारा झंडोत्तोलन के उपरांत सम्मेलन का शुरुआत विधिवत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भवन निर्माण एवं पथ निर्माण मजदूर संघ तथा प्रदेश मध्यान भोजन कर्मचारी संघ जो भारतीय मजदूर संघ के बैनर से संबंध है जो लगातार मजदूरों के हित में काम करते आ रही है इस सम्मेलन के उपरांत अनुषंगिक इकाई का गठन अधिवेशन के माध्यम से संपन्न होगा। बैठक में बीएमएस के जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद, कंट्रक्शन संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, मध्यान भोजन कर्मचारी संघ के सुदीना देवी,भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के जिला मंत्री घनश्याम शर्मा, अध्यक्ष चमचम कुमारी एवं कार्यालय अध्यक्ष शैलेंद्र पोद्दार आदि मौजूद थे।