गुप्त सूचना के आधार पर तेघड़ा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया

तेघरा (बेगूसराय) तेघड़ा में अवैध शराब के व्यवसाय के विरुद्ध पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान निरंतर जारी रखने के बावजूद भी शराब के धंधे से जुड़े लोग शराब बनाने व बेचने तथा सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हें। शराब के धंधे से जुड़े लोगों के विरुद्ध तेघरा अनुमंडलीय टीम (ALTF ) 3 शराब निरोधी दास्ता कृष्णा सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र पिपरा दोदराज पंचायत के फरदी गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान के तहत शनिवार की रात्रि एक बंद घर से 4 कार्टून दारू लगभग 57 लीटर के करीब विदेशी शराब बरामद किया।

थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फरदी गांव के एक बंद पड़े घर से छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 57 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में तस्कर भागने में सफल रहा उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर चोरी-छिपे शराब की तस्करी कर रहे हें उसके बाद एसआई कृष्णा सिंह एवं शस्त्र बल तथा चौकीदार संजीव कुमार द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया जहां फर्दी गांव के एक बंद घर जो सभी परिवार बाहर रहता है उस घर में तस्करों ने शराब रखकर तस्करी करता है।उन्होंने बताया कि शराब माफिया की पहचान की जा रही है वह जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।

ज्ञात हो कि पिपरा दोदराज राज पंचायत के बहियार से पुलिस लगातार अर्ध निर्मित कच्चा शराब की भारी मात्रा लगभग हजारों लीटरल शराब विनष्ट करते आई है ।यह गांव महुआ शराब का हब बना हुआ है। लगातार इतने बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी से यह ज्ञात होता है कि शराबबंदी सिर्फ कागजों पर ही दिख रही है। जमीनी हकीकत कुछ और ही है ।शराबबंदी के बावजूद क्षेत्रों में आए दिन अवैध शराब भारी मात्रा में जप्त हो रही है लेकिन शराब के धंधे फलता फूलता नजर आ रहो है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का मानना है कि इस स्थिति के लिए कोई एक नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था जिम्मेवार है इससे साबित होता है कि हर स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।