मंसूरचक : कपड़ा व्यवसाई से रंगदारी मांगने के आरोपी चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

मंसूरचक (बेगूसराय)/ आशीष भूषण :थाना क्षेत्र के शंकर चौक स्थित रेडीमेड कपड़ा दुकानदार रवि कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी विगत एक सप्ताह से अधिक से लगातार मांगी जा रही थी रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दिया जा रहा था। घटना से आक्रोशित हो मंसूरचक व्यवसाई संघ ने 4अगस्त को मंसूरचक थाना में लिखित आवेदन दिया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार को घटना की जानकारी दिया उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित किया।

उक्त टीम में तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार, बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, मंसूरचक थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर एवं जिला असूचना इकाई को शामिल करते हुये तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भरौल गांव से गुरुवार की रात सलेमपुर गांव निवासी कन्हैया राम,भरौल गांव निवासी मोनू कुमार, बेगूसराय। के बड़ीऐघू निवासी ऋषभ कुमार एवं बड़ीऐघू निवासी भास्कर चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गिरफ्तार चारों कुख्यात अपराधी हत्या लूट सहित आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलों में जमानत पर थे।इन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से मंसूरचक, बछवाड़ा, तेघड़ा सहित सीमावर्ती समस्तीपुर जिला के कई थाना क्षेत्रों में लोगों ने चैन की सांस ली तथा पुलिस की तत्परता के लिये बधाई दिया।