बछवाड़ा : आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट पांच लोग घायल, ग्यारह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, तीन आरोपी हुआ गिरफ्तार

बछवाड़ा (बेगूसराय) /सुनील कुमार सुशांत : थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के कादराबाद गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गया । मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया । मामले को लेकर दोनो पक्षो के द्वारा बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की गई है । मामले को लेकर कादराबाद निवासी राम प्रकाश साह कि पत्नी विमला देवी ने अपने आवेदध में कहा कि मेरा पुत्र घर्मेन्द्र कुमार व जितेन्द्र कुमार बनवाड़ीपुर से वापस लौट रहा था । तभी गांव के समीप जैसे ही पहुंचा कि पुर्व से घात लगाये मेरे ही गांव के पलटन साह,रमेश साह,गणेश साह,महेश साह,राजू साह, भगवती देवी ,ललीता देवी उर्फ पुनम देवी ने लोहे के रौड,लाठी,डंडा से हमला कर घायल कर दिया जिससे मेरा दोनो पुत्र घायल हो गया । वहीं उक्त लोग मेरे दुकान पर पहुंच कर दुकान पर बैठा मेरे पुत्र शशि कुमार के साथ भी मारपीट किया और दुकान का समान तोड़ फोर करते हुए गल्ले में रखा पैसा लेकर भाग गया था । शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा होते देख सभी वहां से भाग गया । वही द्वितीय पक्ष कादराबाद निवासी पलटन साह का पुत्र रामू साह ने अपने आवेदन में कहा कि मेरे ही गांव के घर्मेन्द्र कुमार,जितेंद्र कुमार,शशि कुमार ,राम प्रकाश साह के द्वारा मेरे माता पिता को घेर लिया और गाली ग्लौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया । मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में दोनो पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है । दोनो पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए द्वितीय पक्ष के रमेश साह,महेश साह,गणेश साह को गिरफ्तार किया गया । तीनो आरोपी को पुछताछ के उपरांत न्याययिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया ।