बेगूसराय में चल रहा नकली खून का खेल, माफियाओं के खिलाफ चिकित्सकों ने की कार्रवाई की मांग

बेगूसराय : रोटरी ब्लड बैंक ने वर्षों से बेगूसराय जिले और आसपास के कई जिलों के पीड़ितों की काफी सेवा की है लेकिन विगत कुछ समय से इसकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।जिसके कारण कुछ महीनों से बेगूसराय जिला के प्रतिष्ठित चिकित्सक ने रोटरी क्लब से लाए गए ब्लड की गुणवत्ता को संदेहास्पद बताया।उनके यहां भर्ती मरीजों को जो रक्त चढ़ाया जाता वह निम्न स्तर के और सही काम नहीं करता है।

इसके लिए रोटरी ब्लड बैंक अपने स्तर से काफी छानबीन किया तो ब्लड बैंक में इस तरह की कोई अनियमितता नहीं पाई गई।दो दिन पहले शहर के एक चिकित्सक के द्वारा 1 यूनिट रक्त ब्लड बैंक जांच करने हेतु भेजा गया और उन्होंने कहा उनको इसकी गुणवत्ता पर संदेह था।ब्लड बैंक के टेक्नीशियन यह देख कर स्तब्ध रह गए कि वह ब्लड रोटरी ब्लड बैंक से गया ही नहीं है।ब्लड बैंक के रजिस्टर में उक्त रक्त कि कोई एंट्री ही नहीं है लेकिन सारा पेपर एवं रसीद रोटरी ब्लड बैंक के नाम से बना हुआ है।यानि कि मरीज का ब्लड कहीं और से लाया गया और फ़र्ज़ी रसीद रोटरी ब्लड बैंक का काट दिया गया।

मरीज के परिजन परेशानी में दलाल के चंगुल में फंस जाते हैं और बिचौलियों उनसे मोटी रकम उसूल कर उन्हें गलत रक्त देतें हैं।यह धंधा बेगूसराय में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है एवं मजबूर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। और हमारे चिकित्सक रोटरी ब्लड बैंक पर नाराज़ होते हैं कि ब्लड ठीक नहीं है।उन्होंने जिलाधिकारी बेगूसराय,ज़िला पुलिस कप्तान, मीडिया,आईएमए बेगूसराय और जिले के तमाम प्रबुद्ध जनों और नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि इन फ़र्ज़ी ब्लड के दलालों और इसकी कालाबाजारी में लिप्त असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।ताकि फिर से कोई भी ऐसे जघन्य कृत्यों की पुनरावृत्ति न करें।

रोटरी ब्लड बैंक समाज को उच्च कोटि का ब्लड तमाम जांच-परीक्षणों के बाद उपलब्ध कराता है जो विश्व स्तरीय है।वहीं लाइफ लाइन अस्पताल के निदेशक डाॅ हेमंत कुमार ने लोगोंसे अपील किया कि ब्लड की आवश्यकता परने पर सिर्फ रोटरी ब्लड बैंक जाकर ही लें।किसी दलाल के कहने पर अस्पताल या घर पर होम डिलीवरी न कराएं।वरना घटिया ब्लड चढ़ाने से आपके मरीज़ की जान भी जा सकती है। वहीं इस संबंध डाॅ रंजन चौधरी,दिनेश टिबरीबाल, बाॅबी अग्रवाल ने निवेदन किया है की रोटरी ब्लड बैंक के नाम से चल रहे इस गोरखधंधे को बंद कराने को जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई करे।