नवी व दसवीं के लिए उच्च विद्यालयों में ली गई साबघिक परीक्षा

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा (बेगूसराय) उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवी व दसवीं की शाब्दिक परीक्षा मंगलवार से आयोजित की गई है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवम व दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं की ली जाने वाली प्रथम सावधिक परीक्षा 2022 को लेकर दूसरे दिन बुधवार को प्रथम शाब्दिक परीक्षा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालयों में ली जा रही है ।

जहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा एक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकठौल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौनी और झाडोल, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघरा, ओमर उच्च विद्यालय तेघरा, जान की कुमरी उच्च विद्यालय बरौनी सहित 26 विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा ली जा रही है। उत्तर माध्यमिक विद्यालय गौरा एक के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सहनी एवं माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रखंड सचिव रवि कुमार ने बताया कि नवम वर्ग में कुल 173 एवं दशम वर्ग में कुल 197 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि नवम के लिए द्वितीय भाषा संस्कृत एवं दशम वर्ग के लिए हिंदी विषय की कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है।