खेत मजदूरों के पुनर्वास के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर अंचल कार्यालय पर सीपीएम का धरना

अशोक कुमार ठाकुर, तेघरा (बेगूसराय) बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन व गंगा कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा,सीपीएम अंचल तेघरा के द्वारा बुधवार को अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया ।

जिसमें निपनियां गुप्ता बांध, बरौनी दो मधुरापुर ,बिहार स्थान एवं बरौनी दो शैलेश स्थान के पास बसे सैकड़ों की संख्या में विस्थापित परिवारों को भूमि के साथ आवास उपलब्ध करवाने , पिपरा दोदराज एवं पकठौल पंचायत के भूमिहीन परिवार को पर्चा निर्गत करवाने ,किसानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान के साथ ही रसोई गैस सहित अन्य उपयोगी वस्तुओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के अलावे बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के मुद्दो पर आयोजित धरना को –

संबोधित करते हुए सीपीएम के जिला मंत्री कामरेड रत्नेश ठाकुर ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर गरीबों ,मजदूरों , किसानों, छात्रों, नौजवानों, एवं बेरोजगारों पर सरकार कहर ढ़ा रही है। गरीब अपनी जिंदगी जिल्लत में जीने को मजबूर है ऐसे जन विरोधी सरकार के विरुद्ध पार्टी के द्वारा जबरदस्त आंदोलन चलाने की बात कहते हुए उन्होंने गरीबों को एकजुट होने का आह्वान किया।

कॉमेड राम चंद्र गुप्ता ने कहा कि तेघरा के विभिन्न स्थानों पर विस्थापित परिवारों को सरकार तुरंत पुनर्वास की व्यवस्था करें साथ ही भूमिहीन खेत मजदूरों को भूमि के साथ आवास उपलब्ध करवाएं अन्यथा प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को पार्टी मजबूर होगी।मौके पर पार्टी के जिला सदस्य राम भजन सिंह, सूरज रजक ,कॉमरेड गणेश चौरसिया, सुरेश पासवान ,तेघरा क्षेत्रीय समिति सीपीएम के रामचंद्र गुप्ता, रमेश प्रसाद सिंह, यदुनंदन महतो, जनवादी महिला समिति तेघरा अंचल मंत्री, बरौनी शाखा मंत्री राज जीत गुप्त के अलावे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे अध्यक्षता रमेश प्रसाद सिंह ने की।