रूप देव आई एंड डेंटल हॉस्पिटल के द्वारा मुफ्त नेत्र जांच व दंत चिकित्सा शिविर आयोजित

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघड़ा (बेगूसराय) आयुष्मान भारत योजना से संबंध रूप देव आई एंड डेंटल हॉस्पिटल बेगूसराय द्वारा तेघरा प्रखंड अंतर्गत गौरा एक कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आंख एवं दांत बीमारी से परेशान 200 रोगियों की मुफ्त जांच किया गया. इस सिलसिले में डॉक्टर लक्ष्मण कुमार सिंह ने बताया कि जिले के हर प्रखंड में स्मार्ट कार्ड धारियों का मुफ्त इलाज के लिए आंख जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

आज गौरा एक में कैंप लगाया है। कैंप में आए रोगियों को आंख जांच करने के बाद मुफ्त में दवा दी गई। इस शिविर के माध्यम से स्मार्ट कार्ड धारियों को मुफ्त में भोजन, बेड, चिकित्सा एवं आने-जाने के सभी सुविधाएं ऑपरेशन की सहूलियत मुहैया कराई जाएगी और सुलभ तरीका से लैंस वाली ऑपरेशन करके ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह से रविवार को रूप देव आई एंड डेंटल हॉस्पिटल जो आई एम ए पथ बीपी हाई स्कूल चौक के पश्चिमम में ऑपरेशन कैंप आयोजित की जाती है।टीम में अमित कुमार के अलावा अन्य लोग शामिल थे।