इंदिरा ज्योति उच्च विद्यालय में सामुदायिक शौचालय का जिला पार्षद ने किया उद्घाटन

तेघरा( बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत पकठौल पंचायत के इंदिरा ज्योति उच्च विद्यालय परिसर में जिला परिषद के अनुशंसा पर नवनिर्मित जलापूर्ति युक्त सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 के जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर एवं पंचायत के मुखिया पंकज सहनी ने संयुक्त रूप से फीता काटते हुए नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया स्थानीय मुखिया पंकज सहनी ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग से 7,48000 राशि की लागत से विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों के लिए शौचालय का निर्माण किया गया है।

यह योजना जिला परिषद की अनुशंसा पर स्वीकृत हुई है। जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर ने कहा कि लोगों की मूल भूत आवश्यकताओं से जुड़े विकास कार्यों को लागू कराना मेरा प्रथम दायित्व है। ताकि विकास की योजनाओं से आम लोग लाभान्वित हो सके।साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मंटू यादव ने कहा कि सामुदायिक शौचालय विद्यालय के लिए बहुत ही आवश्यक था इससे विद्यालय परिवार को काफी सहूलियत होगी। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षक सहदेव कुमार ने कहा कि सामुदायिक शौचालय बन जाने से विद्यालय परिवार के साथ ही ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी। खास करके महिलाओं के हित में यह काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए शौचालय बहुत ही जरूरी है।

उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत चादर एवं पुष्प की गुच्छा प्रदान कर किया गया।मौके पर शिक्षक मंजेश कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, श्वेता कुमारी ,ममता कुमारी ,संजय कुमार साह, ओंकार झा ,राजीव कुमार विद्यालय के लावे विद्यालय के छात्र छात्राओं मौजूद थे।