नावकोठी में ओपन जिम का उद्घाटन

नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखंड स्थानीय पंचायत के काली स्थान के नावकोठी के प्रांगण में ओपन जिम का उद्घाटन किया गया । इस जिम का उद्घाटन स्थानीय पंचायत के मुखिया राष्ट्रपति कुमार विड्डू व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडे के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया ।

इस दौरान राष्ट्रपति कुमार ने बताया की इस जिम में जितने भी समान व्यायाम के लिए दिए गए हैं सभी व्यायाम करने वाले युवा व और भी लोगो के लिए नि: शुक्ल हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे लोगो की तबियत काफी बिगड़े हुए रहते हैं । लोग कई तरह के बीमारी के शिकार हो रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अत्यंत जरूरी है। इससे भी बच्चों का विकास होगा। उन्होंने बताया मानसिक मजबूती के साथ साथ बच्चों का शारीरिक मजबूती भी अत्यंत जरूरी है। बच्चे पढ़ेंगे, खेलेंगे और आगे बढ़ेंगे तभी पंचायत का विकास संभव है। उन्होंने बताया कि नावकोठी पंचायत के विकास के लिए मैं हर तरह से कार्य कर रहा हूं । जहां तक संभव हो। इस अवसर उद्घाटन में पर विभाकर कुमार, मनोज पाठक, तरुण सिंह, कन्हैया कुमार, राजा कुमार, पिंटू सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।