पंचायत समिति सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

अशोक कुमार ठाकुर,तेघरा (बेगूसराय) पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर तेघरा प्रखंड के अटल कलाम भवन के सभागार में तीसरा व अंतिम दिन बुधवार को विधिवत संपन्न हो गया। अंतिम दिन के प्रशिक्षण के संचालन में जिला परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुमार, फैसिलिटेटर संजय कुमार,प्रशिक्षक राजीव कुमार एवं मीनू रानी की देख रेख में शिविर का समापन किया गया।

अंतिम दिन के प्रशिक्षण में 6 वीं एसएफसीके द्वारा पंचायत समिति के कार्यों का आवंटन एवं दायरा, लेखा संधारण एवं वित्तीय प्रबंधन तथा प्रखंड पंचायत विकास योजना का उद्देश्य प्रक्रिया एवं महत्व के बारे में बिंदुवार चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में 15 वें वित्त योजना, ई ग्राम स्वराज, टैक्स कटौती और उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ ही लेखा संधारण पर, परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं फैसिलिटेटर संजय कुमार एवं प्रशिक्षक राजीव कुमार के द्वारा उपस्थित सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। पंचायत समिति सदस्यों को बिंदु बार अलग-अलग महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ उनके सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षकों के द्वारा पंचायती राज का उद्भव एवं विकास, 73 वा संशोधन, बिहार पंचायती राज अधिनियम, पंचायत समिति धारा 34 से 61 की जानकारी के साथ ही पंचायत समिति की शक्ति ,कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया .वहीं सेव द चिल्ड्रेन यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार द्वारा बाल संरक्षण ,बाल विवाह ,बाल श्रम इत्यादि की जानकारी दी गई मौके पर प्रशिक्षक मीनू रानी, पिपरा दोदराज के पंचायत समिति सदस्य सुरेश पासवान, पकठौल से बिंदु देवी, निपनियां मघुरापुर के राजकुमार , रात गांव के महेंद्र ठाकुर, बरौनी के अरविंद सिंह सहित तेघरा प्रखंड के 16 एवं भगवानपुर प्रखंड के 19 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया।