जदयू ने निकाला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च

भगवानपुर ( बेगूसराय) प्रखंड जदयू ने मंगलवार को सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाल कर लोगों को भाजपा से सतर्क रहने की अपील की। उक्त सतर्कता एवं जागरूकता मार्च भगवानपुर समिति चौक से प्रारंभ होकर प्रखंड कार्यालय परिसर तक गई।

उक्त अवसर पर उपस्थित जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुन्देश्वर प्रसाद सिंह व जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने संयुक्त रूप से कहा कि विकास विरोधी भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश की जा रही है इसी को लेकर जदयू के द्वारा पुरे बिहार में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च आयोजित किया गया है। उक्त मार्च का उद्देश्य केन्द्र सरकार के ग़लत निति, खोखले आश्वासन, कुटिल चाल, भाजपा की साज़िश एवं उसके ग़लत मनसूबे से आमलोगों को अवगत कराना है। भाजपा आरएसएस के एजेंडे पर कार्य कर रही है।

मोदी सरकार 140 करोड़ रुपए कर्ज लिया है, जो प्रत्येक भारतीय नागरिक पर औसतन एक लाख कर्ज होता है । मार्च के अंत में सोमवार को वज्रपात से मृत भगवानपुर गांव का नाती संजीव कुमार के प्रति उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त अवसर पर प्रखंड प्रभारी रामनरेश सिंह, जदयू नेत्री सूमनलता कुशवाहा, पूर्व प्रमुख ओरशील पासवान, राकेश झा, आदित्य कुमार सिंह , रामानुज महतो, घनश्याम चौरसिया, स्थानीय मुखिया मुन्ना सहनी सहित जदयू के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।