हर्षोल्लास से मनाया गया नागपंचमी का पर्व , मंदिर के पुजारी ने सर्प के साथ दिखाया करतब

बछवाड़ा (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में सोमवार को नागपंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नागपंचमी पर्व को लेकर महिलाओं ने सुबह गंगा स्नान कर अपने अपने परिवार की सलामति के लिए परिवार के सभी सदस्य के नाम से नीम कुश बांधते हुए स्वस्थ जीवन और वंश वृद्धि कामना करते हुए प्रार्थना की । वही गंगा जल लेकर सभी महिलाएं अपने अपने घर वापस लौटते हुए घर में पूजा पाठ करते हुए परिवार के सभी सदस्य को भोजन से पहले नीम का पत्ता,दही ग्रहण कराया ।

नागपंचमी पर्व को लेकर रानी एक पंचायत के आजाद नगर, रानी तीन पंचायत के रानी गांव, रानी दो पंचायत के बेगमसराय, गोविन्दपुर तीन पंचायत के राजापुर, गोधना पंचायत के नवादा,दादुपुर समेत विभिन्न मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया । दोपहर के बाद सभी मंदिर परिसर में मेला सा नजारा बना रहा । वही सभी मंदिरों के पुजारी अपने अपने समर्थको के साथ सर्प लेकर गंगा स्नान के उपरांत मंदिर परिसर पहुंच कर पुजा अर्चना के वाद श्रद्धालुओं के द्वारा दुध लावा के साथ झाप चढ़ाकर मां भगवती से अपने-अपने परिवार के सलामती के लिए दुआ की । वही पुजारी के द्वारा सांप के साथ करतव भी दिखाया गया । इस पर्व को लेकर विभिन्न पंचायतों के विभिन्न मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । नागपंचमी को लेकर बच्चे युवा में खासा उत्साह देखने को मिला । भीड़ को देखते हुए बछवाड़ा थाना के द्वारा जगह जगह सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया ।