भगवानपुर : प्रकृति को बचाने के लिए पृथ्वी दिवस पर छात्रों को दिलाईं गई 11 सूत्री संकल्प व लगाये गये पौधे

भगवानपुर (बेगूसराय) बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह के द्वारा उक्त विद्यालय के बच्चों को पौधा लगाने एवं उसकी देखभाल करने ,जल संचय करने ,अपने घर एवं आस-पास सफाई रखने तथा कूड़ेदान का उपयोग करने, प्लास्टिक/पालीथीन का उपयोग नहीं करने ,बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करने, जीव-जंतु एवं पशु-पक्षियों से प्रेम का भाव रखने सहित ग्यारह सूत्री संकल्प दिलाया गया तथा शिक्षको एवं बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया ।

मौके पर शिक्षक राम नारायण राय ,यूसुफ आजाद ,मोo फैशन अली, इंदु कुमारी, राज कुमारी, मीना कुमारी ,सतीश कुमार,राम सगुण महतो, विनोद कुमार ,प्रदीप कुमार सहित सभी शिक्षक एवं उपस्थित थे, वहीं प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पालीडीह में भी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार राय के नेतृत्व में 11 सुत्री संकल्प तथा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त अवसर पर उक्त विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे, वहीं प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरूआ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस के अवसर पर 11 सुत्री संकल्प शिक्षकों व छात्र छात्राओं को दिलाई गई। उक्त अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक सुमित कुमार भारती सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।