बछवाड़ा : बेगमसराय गांव में करंट लगने से एक युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बछवाड़ा( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के वार्ड संख्या दो बेगमसराय में रविवार की सुबह करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रानी दो पंचायत के वार्ड संख्या दो बेगमसराय गांव निवासी गांगो यादव का 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नीतीश अपने घर में नवनिर्मित प्लास्टर पर पानी का पटवन कर रहा था।

घर में नवनिर्मित प्लास्टर पर पानी पटवन के दौरान विधुत प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गया और करंट लग गया। करंट लगने से युवक मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया। मूर्छित होता देख घर के लोग दौड़ कर आए और आनन-फानन में स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही करंट लगने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गया और देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।

परिजनों के चीख और चित्कार से मौजूद लोगों का दिल दहल गया व सन्नाटा छा गया। नितेश पढ़ाई कर नौकरी की तैयारी कर रहा था। वही नितेश दो भाई है। जिसमें वह सबसे छोटा भाई था। मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौत की खबर सुनकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी कार्यकर्ता मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया व ढांढस बंधाया