मल्लिक ढाला पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की हुई मौत , एक युवक बुरी तरह से घायल , स्थिति नाजुक

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र रानी एक पंचायत स्थित एनएच 28 पर मल्लिक ढाला पर रविवार की अहले सुबह ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी। वही एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगुसराय अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के वार्ड संख्या पांच बेगमसराय गांव निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोनू व तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव निवासी नूर मोहम्मद का 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जुबेर के रूप में की गई है। वही घायल की पहचान तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के चुरामनचक गांव निवासी मोहम्मद कुर्बान के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मेराज के रूप में की गयी है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव से अपने बाइक से एक शादी समारोह के बरात में शामिल होने के लिए समस्तीपुर जिले के रोसड़ा इलाके में गए हुए था। लौटने के दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर एन एच 28 के रास्ते अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान रानी एक पंचायत के मल्लिक ढाला के समीप एनएच 28 पर तेघड़ा से दलसिंहसराय की तरफ तेज रफ़्तार से गिट्टी से लदी ट्रक एक पिकअप वाहन को ठोकर मारते हुए अनियत्रित होकर बाइक में ठोकर मारा दिया।जिस कारण बाइक व् चालक समेत दो अन्य सवार ट्रक के बीच फस गया और एन एच 28 पर करीब पचास मीटर तक ट्रक से घसीटते हुए सड़क के किनारे बने गड्ढे के समीप रुका।

जिस कारण बाइक का चालक समेत एक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वही एक अन्य सवार बुरी तरह घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आप पास के ग्रामीण लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फसे दोनों मृतक युवक और घायल एक युवक को बाहर निकाला।

घायल युवक को पुलिस ने ईलाज के अस्पताल भेज दिया वही दोनों मृतक के शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय अस्पताल भेज दिया। वही ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।पुलिस ने ट्रक व् क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। मौत की खबर परिजनों को मिलते है। शादी की खुशी मातम में बदल गया।