राजस्व कर्मचारी की जान लेने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार , भेजा गया जेल

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव निवासी सहदेव यादव के पुत्र सोहन यादव को बछवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सन्दर्भ में बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना कांड संख्या 258/2020 का नामजद अभियुक्त है।

उक्त व्यक्ति के विरुद्ध राजस्व कर्मचारी राम सागर पासवान ने बछवारा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की थी। आवेदन में राजस्व कर्मचारी राम सागर पासवान ने बताया था कि नारेपुर गांव निवासी सहदेव यादव का पुत्र सोहन यादव द्वारा झमटिया गंगा घाट पर सरकारी राजस्व वसूल करने मैं व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया जाता है । जिसके बाद रंगदारी की मांग की जा रही है । साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष झमटिया गंगा घाट का बंदोबस्त ही नहीं हो सकी । जिस कारण गंगा घाट पर राजस्व की वसूली राजस्व कर्मचारी के द्वारा की जाती है ।