मत्स्य जीवी सहयोग समिति तेघरा के भावी अध्यक्षों / सचिवों को चुनाव चिन्ह आवंटित

अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा ( बेगूसराय) 19 जुलाई प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति तेघरा के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। 5 एवं 6 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य विधिवत संपन्न होने के बाद 7 एवं 8 जुलाई अभ्यार्थियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र की संवीक्षा उपरांत सभी नामांकन प्रपत्र वैध पाए गए थे। 12 जुलाई मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया विधिवत संपन्न हो गया। नाम वापसी के उपरांत सचिव एवं अध्यक्ष पद के लिए भावी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।

11सदस्य प्रबंध समिति के पद पर सभी सदस्यों का एकल नामांकन होने से सभी को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी द्वारा 11 सदस्य प्रबंध समिति सदस्यों को निर्विरोध घोषित किए गए। वही मंगलवार की देर शाम अध्यक्ष पद के लिए मात्र दो अभ्यार्थी गणेश सहनी अंबा जिन्हें मोतियों की माला एवं रामरतन सहनी पकठौल इन्हें ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह के रूप में आवंटित किया गया। चुनाव चिन्ह को लेकर दोनों प्रत्याशी चुनाव मैदान में हें। वही सचिव पद के लिए पकठौल से अशोक सहनी को पतंग एवं गणेशी सहनी को लेडी पर्स, नोनपुर से रामनाथ सहनी ताला और चाबी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

निर्विरोध घोषित हुए प्रबंध समिति के सदस्य के रूप फरदी से मीणा देवी , अयोध्या से दिनेश सहनी,चिल्हाय से पूनम देवी, खिजीर चक से राधा देवी , अंबा से दायबती देवी , अयोध्या से डेफो सहनी, बिनलपुर से रामसागर सहनी, पैगंबरपुर अयोध्या से हीरा देवी, पकठौल से जितेंद्र कुमार सहनी, बरौनी दो से अवधेश सहनी एवं पिढ़ौली से दीपक सहनी । प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने बताया कि संपन्न हुए इन तमाम प्रक्रिया के बावजूद अब 12 जुलाई के शाम 3: बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया के उपरांत 11प्रबंधकीय समिति के एकल पद पर नामांकन होने से प्रबंधकीय समिति के सदस्यों को निर्विरोध घोषित करते हुए अध्यक्ष एवं सचिव पदों के सभी अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। चुनाव चिंन्ह आवंटन के बाद अब पूरे प्रशासनिक तैयारी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने को लेकर चल रही है।

उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को पूर्वाहन के 7: बजे से अपराहन के 4:30 बजे तक प्रखंड अटल कलाम भवन, ई कृषि भवन एवं बीआरसी भवन मेंं बनाए गए मतदान केंद्रो पर कुल 1888 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सचिव एवं अध्यक्ष के भाग्य की फैसला करेंगे । मतदान के तुरंत बाद उसी दिन ई कृषि भवन के सभागार में मतगणना की जाएगी जिसमें विजेता घोषित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी निर्गत करवाया जाएगा।