बेगूसराय में आंगनबाड़ी सेविका की बेटी बनी दारोगा, मां-बाप का नाम किया रोशन..

भगवानपुर (बेगूसराय) : तेयाय ओपी क्षेत्र के तेयाय गांव निवासी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बिन्दा कुमारी तथा उक्त गांव के किसान राजीव कुमार की मेधावी पुत्री मौसम कुमार ने दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर गांव के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। उसके सफलता से हर्षित पूर्व मुखिया रामबाबू तांती ने कहा कि तेयाय गांव क्या तकिया पंचायत में भी आजादी के 75 साल बाद एक लड़की उक्त परीक्षा में सफलता हासिल कर माता पिता के सपनों को साकार किया है।

वहीं उसके सफलता पर उक्त वार्ड के पूर्व वार्ड सदस्य इन्द्रजीत कुमार , भूषण कुंवर, संजीव कुंवर, रंजीत कुंवर, बबलू कुंवर आदि ने बधाई दी है, वहीं प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर हनुमान चौक स्थित के एम कैम्पस के चार छात्र उक्त परीक्षा में सफलता हासिल की है जिसमें कादराबाद के सोनू कुमार, बगरस के रमन शर्मा तथा एक ही गांव मल्हीपुर के पूजा कुमारी व स्वाति कुमारी शामिल है। उक्त कैम्पस के संस्थापक मेधावी छात्र था जिन्होंने अन्य छात्र छात्राओं की सफलता के साथ स्वयं भी एस आई बनकर थानाध्यक्ष की नौकरी कर रहे हैं।