अगर उड़ती Airplane में पायलट सो जाए तो क्या होगा? क्या उड़ता ही रहेगा हवाई जहाज…

Airplane: हवाई जहाज (Airplane) को आपने जरूर देखा होगा और शायद आपने हवाई जहाज (Airplane) से यात्रा भी की हो. वैसे तो हवाई जहाज का सफर सुहाना होता है इसमें कोई दो राय नहीं है. इसकी मदद से लोग कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच जाते हैं. हालांकि अन्य वाहनों की तुलना में इसका किराया अधिक होता है लेकिन लोगों का समय इस यात्रा से काफी हद तक बचता है.

अगर आप प्लेन से यात्रा कर चुके हैं तो आप जरूर प्लेन में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानते होंगे. यह तो लगभग लगभग सभी को पता है कि भारतीय रेलवे जैसा ही हवाई जहाज में भी सीटों का कोच अलग अलग होता है. लेकिन कई सारे ऐसे रूल होते हैं पायलट को लेकर जो शायद आपको नहीं पता हो तो चलिए आज हम उन्हीं के बारे में जान लेते हैं.

पायलट को अलग-अलग दिया जाता है खाना

हम सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि ट्रेन और अन्य वाहनों के ड्राइवर कहीं भी कैसे भी खाना खा लेते हैं. अगर आपको भी ऐसे कुछ जानकारी है तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि एक पायलट जब प्लेन को उड़ान भरता है तो उसके पास प्लेन में बैठे सभी पैसेंजर रो की जिम्मेदारी होती है कि उसे सही सलामत प्लेन को दूसरे एयरपोर्ट पर कैसे लैंड कराना है.

हालांकि पायलट अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते भी है लेकिन प्लेन में दो पायलट होते हैं जिसमें पहला पायलट को पायलट और दूसरा मेन पायलट होता है. मेन पायलट प्लेन में उड़ान भरता है वहीं को पायलट केवल मेन पायलट के सपोर्ट के लिए बैठा रहता है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि दोनों पायलट को अलग-अलग रेस्टोरेंट से खाना परोसा जाता है.

शायद यह बात सुनकर आपको असंभव जरूर हुआ लेकिन यह सही है क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि रेस्टोरेंट से खाना खाने के बाद किसी भी पायलट की तबीयत अचानक खराब हो जाए तो कम से कम दूसरा पायलट उस प्लेन को अपने नियंत्रण में चला सके. वहीं अगर एक ही रेस्टोरेंट्स से दोनों को खाना दिया गया और दोनों का अचानक तबीयत खराब हो गया तो प्लेन क्रैश होने का डर बन जाता है. इसीलिए दोनों को अलग-अलग खाना परोसा जाता है.

अगर पायलट प्लेन चलाते समय सो जाए तो क्या होगा?

वैसे तो हम सभी इस बात से अनजान नहीं है कि अगर कोई भी वाहन चालक अपना वाहन चलाते समय सो गया तो जाहिर सी बात है कि दुर्घटना कभी भी कहीं भी घट सकती है. तो ऐसे में कई बार जेहन में यह सवाल जरूर आता है अगर प्लेन का पायलट चलते प्लेन में सो जाए तो क्या होगा.

अगर आप सोच रहे प्लेन क्रेस हो जाएगा तो आप गलत सोच रहे हो, क्योंकि प्लेन में एक EICAS इंजन इंडिकेटिंग एंड क्रू अलर्ट सिस्टम होता है. जो पायलेट की हर एक्टिविटी को नोट करता है, वैसे मान भी ले अगर पायलेट सो भी जाता है और वो प्लेन की किसी भी कंट्रोलिंग डिवाइस को नही छू रहा है तो एक समय के बाद प्लेन में लगा ये सिस्टम पायलेट के पास एक रेस्पोंस वार्निंग भेज देता है.

जिसे रोकने के लिए पायलेट कोई भी बटन दबा सकता है लेकिन अगर पायलेट सो रहा होगा तो वो कोई बटन नही दबाएगा. जिससे सिस्टम को ऑटोमेटिक पता चल जाता है कि पायलेट सो रहा है इसीलिए कुछ समय बाद ये सिस्टम अलर्ट हॉर्न को तेजी से बजाने लगता है इसकी आवाज इतनी तेज होती है कि पायलेट नींद से उठ जाता है.