अब Whatsapp से भी कर सकेंगे इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट, मिलेगा खूब ज्यादा फायदा, जानें-

WhatsApp Payment for Insurance:  WhatsApp धीरे-धीरे हमारे जिंदगी में अपनी एक अलग स्थान बनाते जा रहा है। या यूं कहें रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा व्हाट्सएप (WhatsApp) बन गया है। जैसे-जैसे व्हाट्सएप (WhatsApp) की स्वीकार्यता बढ़ रही है वैसे वैसे कंपनी नए नए फीचर्स ला रही है।

हालांकि, कंपनी समय-समय पर ग्राहकों के जरूरत की अलग-अलग फीचर्स लेकर आते रहता है। इसी में एक फीचर्स है व्हाट्सएप पेमेंट (WhatsApp Payment) की। अब व्हाट्सएप (WhatsApp) से भी आसानी से आप कहीं पैसे भेज सकते हैं। लेकिन व्हाट्सएप (WhatsApp) में लोगों की एक और परेशानी का हल ढूंढने का प्रयास किया है और वह है इंसुरेंस प्रीमियम का पेमेंट (Insurance Premium Payment)।

लोग इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) का लंबे समय तक इंतजार करते रहते हैं ताकि वह अपने प्रीमियम का पैसा उसको देकर इंश्योरेंस का प्रीमियम (Insurance Premium Payment) भरवा सके। लेकिन व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अब ये सुविधा आसान कर दी है। अब चुटकियों में आप पेमेंट कर सकते हैं।

भारत की बीमा कंपनी Tata AIA Life Insurance ने अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप से पेमेंट (WhatsApp Payment) करने की सुविधा दे दी है। और कंपनी का दावा है कि वह पहली बीमा कंपनी (Insurance Company) है जो इस तरह की सुविधा ग्राहकों को मुहैया करा रही है।

इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप (WhatsApp) खोलना होगा। उसके बाद Tata AIA Life Insurance के नंबर पर मैसेज करना होगा। और आपको यह मैसेज उसी नंबर से करना होगा जिससे आपने पॉलिसी खरीदी है।