Ather Electric मार्केट में जमाया कब्ज़ा! जून में बेच दिए 6,000 स्कूटर, TVS की बोलती हुई बंद

Ather Energy: बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों से लोग परेशान हो चुके हैं. ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए सीएनजी वैरीअंट गाड़ियों को लॉन्च किया गया था. लेकिन अब सीएनजी की कीमत से भी लोग परेशान हो चुके हैं ऐसे में लोगों के लिए केवल एक ही विकल्प है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाना और लोग जिसे तेजी से पसंद कर रहे हैं. आज पेट्रोल डीजल और सीएनजी की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी सड़कों पर तेजी से दौड़ रही हैं. ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जो जून 2023 में लॉन्च हुई और मार्केट में तहलका मचा कर रखी है.

मई 2023 में कंपनी ने बेचें 6,479 यूनिट्स

दरअसल हम बात कर दे है. एथर एनर्जी (Ather Energy) की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसे जून 2023 में लॉन्च किया गया था. हालांकि कंपनी ने अब इसका बिक्री रिपोर्ट भी जारी कर दिया है. कंपनी की रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने यानी मई 2023 में कंपनी ने 6,479 यूनिट्स की सेलिंग की है. वही कंपनी ने जून 2022 की तुलना में लगभग 101% की वृद्धि की है. जबकि महीने दर महीने के आधार से कंपनी की सेलिंग में आधी से अधिक गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि जून 2023 में सब्सिडी की कमी को लेकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर की कीमतों में उछाल देखा गया था. यही वजह है कि जिसकी वजह से EVs बिक्री अधिक नहीं हो पाई.

वॉल्यूम में 57. 53 प्रतिशत की गिरावट हुई

कंपनी के रिपोर्ट्स के मुताबिक मई 2023 तक कंपनी में 15256 यूनिट्स की डिलीवरी कर चुकी है. जबकि 450x निर्माता ने पिछले महीने मई 2030 में वॉल्यूम में 57.53% की गिरावट भी दर्ज की है. इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 30,000 रुपए की बढ़ोतरी भी दर्ज की है. जिसकी कीमत आज मार्केट में 1.28 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत है. वही एथर 450x pro-pack को 1.49 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.

450S EV लॉन्च अपडेट

एथर (Ather Energy) ने 3 मई 2023 में 450S EV को 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे 3 किलो वाट बैटरी पैक के साथ 115 किमी (IDC) की रेंज और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से जोड़ा है. हालांकि 450 एस में 450x की तुलना में कम फीचर्स दिया गया है. कोई कंपनी का दावा है कि इसकी बिक्री अगले दो-तीन महीनों में काफी हद तक बढ़ सकती है.