Saturday, July 27, 2024
Technology

Mobile Charger : लंबा क्यों नहीं होता चार्जर का तार? यहां समझे कंपनी वाले कैसे लगाते हैं चुना…

Why Mobile Charger Wire is Small in Length: आजकल सभी लोगों के पास मोबाइल फोन है और इसके बिना किसी का टाइम पास भी नहीं होता है। वैसे मोबाइल ना हो तो कुछ लोगों के जरूरी काम भी रुक जाते हैं। लोगों की जरूरत को देखते हुए मोबाइल कंपनियां भी नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती है। अपने मोबाइल की तकनीक और डिजाइन में कई बार बदलाव देखे होंगे, लेकिन एक चीज है जो हमेशा समान ही रहती है और वह है मोबाइल के चार्जर की लंबाई।

आप लोगों ने देखा होगा कि मोबाइल के चार्जर का तार बहुत ही छोटा होता है लेकिन आखिर ऐसा क्यों होता है?मोबाइल कंपनी द्वारा चार्जर का तार हमेशा छोटा ही रखा जाता है और लंबाई कम होने के कारण कोई चार्जिंग में लगे हुए फोन को बेड पर बैठकर भी नहीं चला सकता।

अगर आपके मन में भी यह सवाल कई बार आया है तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे एक खास वजह होती है। तार की लंबाई कम होने का मतलब है कि इसके फोन के SAR रेडिएशन से बचा जा सके। कुछ रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि कंपनियां ऐसा इसलिए करती हैं ताकि यूज़र्स स्मार्टफोन चार्ज करते समय उसका इस्तेमाल न करें।

चार्जर का तार छोटा है तो लोग मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर बात नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। चार्जर का तार छोटा होने पर संभावना रहती है की चार्जिंग पर लगे फोन को लोग काम ही इस्तेमाल कर पाते हैं।

अगर चार्जर की केबल की बात की जाये तो सुरक्षा सबसे जरूरी चीज है। लंबे केबल में ओवरहीटिंग और वोल्टेज ड्रॉप का खतरा ज़्यादा होता है, जिससे बिजली से जुड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं या डिवाइस को नुकसान हो सकता है।

मोबाइल फोन के चार्जर को लाने ले जाने के लिए पोर्टेबल बनाया गया है। छोटी केबल ज्यादा कॉम्पैक्ट होती है और इसे आसानी से कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं। चार्जर केबल को बनाते समय कम्पनी को कई प्रकार की परेशानी आती है। इसलिए पैसे बचाने के लिए भी कंपनी छोटे केबल वाले चार्जर बनाना चाहती है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।