IRCTC Tour: सावन में Free सुविधाओं के साथ करें 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन! जल्दी कर लें बुकिंग…

IRCTC Tour: सावन का महीना चल रहा है लोग कावड़ लेकर श्रद्धा से जल चढ़ाने के लिए भगवान भोले के धाम पहुंच रहे हैं. सावन के अलावा लोग नवरात्रि जैसे कई पावन पर्व में तीर्थ स्थलों पर जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुकिंग करते है.

वही, अगर अब आप देश विदेश घूमने के शौकीन हैं. तो आपको IRCTC की तरफ से टूर पैकेज के रूप में घूमने का मौका मिल रहा है. आपके लिए यह एक शानदार मौका है जहां आप कम कीमत में आसानी से सभी सुविधाओं के साथ यात्रा कर सकते हैं. यह यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए शुरू की जा रही है.

15 दिन में होगी शुरू ये यात्रा

इस यात्रा की शुरुआत कहीं 15 दिन बाद कर दी जाएगी. ऐसे में आपके पास अभी काफी समय है. आप आसानी से इस यात्रा के लिए प्लानिंग कर सकते हैं और यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. इस टूर पैकेज की समय अवधि 10 दिन की होगी जिसमें आपको 07 ज्योर्तिलिंग दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

10 में करे का 07 ज्योर्तिलिंग दर्शन

बता दें कि यह टूर पैकेज 9 रात और 10 दिनों का होने वाला है. जिसमें आपको 07 ज्योर्तिलिंग दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है. इस टूर पैकेज में यात्रियों को शाकाहारी भोजन, नाश्ता दोपहर का खाना समय समय पर दिया जाएगा. अगर आप भी इस टूर पैकेज का आनंद उठाना चाहते हैं तो अभी से तैयार हो जाएं.

इन जगहों कराई जायेगी यात्रा

इस टूर पैकेज में यात्रियों को नागेश्वर, ओंकारेश्वर, भेंट द्वारका, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, त्र्यंबकेश्वर, ग्रिशनेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जायेगा.

कितना लगेगा किराया?

अगर आप इस पैकेज से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको स्लीपर क्लास के लिए एक, दो और तीन व्यक्तियों को ₹18925 प्रति व्यक्ति चुकाना होगा. वही 3एसी क्लास के लिए आपको 31769 रुपए प्रति व्यक्ति और 2एसी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति ₹42163 चुकाना होगा.