Phone Charging Rule : दिन में कब और कितनी बार चार्ज लगाना चाहिए? 90% लोग करते हैं ये गलती…..

Phone Charging Rule : फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने पर लोग फोन देखते ही गुस्सा हो उठते हैं. जाहिर सी बात है बैटरी जल्दी जल्दी खत्म होना या नहीं फोन का कबाड़ होना यानी फोन खराब हो चुका है. हालांकि हम कोई नया स्मार्टफोन करते हैं तो उसका देखभाल अच्छी तरीके से करते हैं. लेकिन फोन जैसे ही कुछ महीने या फिर साल का होता है तो हम लापरवाही बरतने लगते है.

फोन की लाइफ बढ़ाने के लिए करें ये काम

दरअसल हम अपने आसपास कुछ ऐसे लोगों को देखते हैं जिनका फोन थोड़ा सा डिस्चार्ज होता ही है और वह तुरंत जाकर फोन को चार्जिंग में लगा देते हैं. जबकि कुछ ऐसे लोग होते हैं जो फोन को चार्जिंग (Phone Charging) लगाते हैं थोड़ी देर बाद निकाल लेते हैं और यह सिलसिला लगातार चलता रहता है. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है.

कि फोन इस तरह बार बार चार्जिंग लगाने और निकलने से फोन जल्दी खराब हो जाता है. हालांकि फोन को चार्जिंग पर लगाने का एक सही तरीका भी होता है जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो आपका फोन लंबे समय तक चल सकता है. तो चलिए हम जान लेते हैं कि फोन को कब और कितने समय के लिए चार्ज करना चाहिए?

20- 80 रूल को करें फॉलो

बता दें कि, आप अपने फोन की बैटरी को 20% या उससे कम ना होने दें. इसके अलावा 80% से कम ना हो और 100% के बीच पटरी लेवल होते ही फोन को तुरंत चार्जिंग (Phone Charging) से निकाल दें. साथ ही जैसे ही आपका फोन 100% हो जाता है तो आप उसे लंबे समय तक चार्जिंग में ना जोड़ें उसे तुरंत निकाल दें अन्यथा इसका प्रभाव बैटरी पर पड़ता है.

वैसे तो ज्यादातर लोग 20- 80 रूल का नियम फॉलो करते हैं, कोशिश करेगी आप भी इसी पर चलें. अगर आपको 20- 80 रूल के बारे में नहीं पता है तो जान ले दरअसल 20 का मतलब फोन की 20% तक बैटरी होने पर तुरंत चार्जिंग लगा दे.

वहीं 80 का मतलब होता है कि 80% होने पर फोन को चार्जिंग को निकाल देना चाहिए. सीधे तौर पर समझे तो अगर आपका फोन दिन भर में कम से कम 2 बार 20% तक पहुंच जाता है तो कोशिश करें कि आप अपने फोन को बार बार चार्ज ना लगाएं और दो बार चार्ज लगा सकते हैं.