Jio Book Laptop : जियो ला रहा फोन से भी सस्ता Laptop, फीचर्स जान तुरंत खरीद लेंगे आप!

Reliance Jio एक बार फिर से भारत में तहलका मचाने को तैयार है. जियोबुक लैपटॉप लांच करने जा रहा है यह लैपटॉप 31 जुलाई को अमेजॉन पर लॉन्च किया जाएगा यह तो जियो बुक का लेटेस्ट वर्जन है यह रिलायंस पुराने को भी अमेजन के माध्यम से बेचने की योजना कर रहा है। 2022 जियो लैपटॉप केवल रिलायंस डिजिटल टॉर्च के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा इकॉमर्स साइट्स ने डिवाइस की कुछ प्रमुख विशेषताओं की जानकारी साझा की है।

जियो लेटेस्ट लॉन्च लैपटॉप

Jio का यह नया लैपटॉप नीले कलर में उपलब्ध हैं और कॉम्पैक्ट में फ्रॉम फैक्टर के साथ आता है कंपनी का दावा है कि लैपटॉप सभी उम्र की उपयोगकर्ता इंटरटेनमेंट और खेल के लिए इसे डिजाइन किया गया है। जिसमें से 4GB कनेक्टिविटी और एक अल्ट्रा कोर प्रोसेसर के साथ सपोर्ट करेगा जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह हाई डेफिनेशन वीडियो को भी स्क्रीमिन एप्लीकेशन के साथ मल्टीटास्किंग अलग-अलग सॉफ्टवेयर को यें एक साथ संभालेगा।

लाइट वेट

जियो की ओर से टीचर में साझा किया गया है कि नवीनतम जियो लैपटॉप का डिजाइन बहुत ही हल्का है इसका वजन मात्र 990 ग्राम है ऐमेज़ॉन के मुताबिक यह लैपटॉप यूजर्स को पूरे दिन बैटरी बैकअप उपलब्ध कराएगा इसका इसके अलावा अब तक इसके बारे में कोई जानकारी अनिल धारित नहीं हुई है। यह लैपटॉप 31 जुलाई को पूरे भारत में लांच कर दिया जाएगा।

क्या इसके फीचर्स

अगर हम JiO के इस नए बजट लैपटॉप की बात करें तो इसमें एक बुनियादी उद्देश्य के साथ इसे लॉन्च किया जा रहा है जिसमें ब्राउजिंग शिक्षा और अन्य चीजों को मद्देनजर रखा गया है 11.6 इंच की एचडी डिसप्ले के साथ 2GB RAM 32GB eMMc स्टोरेज एवं क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 SoC के माध्यम से इसे संचालित किया जाएगा और इसी के साथ इसमें JIo OS पर भी काम करेगा।

बैटरी बैकअप और खास बातें

अगर हम इसकी बैटरी बैकअप की बात करें तो जियो बुक में 5000mAH की बैटरी जो एक साथ चार्ज करने पर 8 घंटे तक इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। कुलिंग सपोर्ट है जो इसे गर्म होने से बचाएगा इसी के साथ ही इसमें 3.5MM ऑडियो जैक ब्लूटूथ 5.0 HDMI मिनी Wi-fi के साथ उपलब्ध है।

क्या है इसकी कीमत

अगर हम इस नए लैपटॉप की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत कीमत भारत में 20 हजार से शुरुआत है आप इसे 20 हजार में अपना बना सकते हैं.