WhatsApp ने लाया नया अपडेट!, अब ग्रुप कॉलिंग मिस्ड होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल

डेस्क : व्हट्सएप्प पर ऐसा फीचर आ गया है जिसको जानने के बाद आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। इस फीचर का इंतज़ार कई लोग लंबे समय से कर रहे थे। यदि व्हाट्सएप्प पर आपका कोई वॉइस कॉल या वीडियो कॉल मिस हो जाता है तो आप उसको वापस से ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसे में ध्यान रखने वाली बात यह है की यूजर के मोबाइल पर कॉल चल रही होनी चाहिए। अब सभी यूजर्स मिस हुई कल को ज्वाइन कर सकते हैं और यह करने के लिए उनको कॉल के सेक्शन में जाना होगा। आसान भाषा में कहें तो अब आप मिस हुई कॉल से भी आसानी से जुड़ सकते हैं।

व्हाट्सएप्प ब्लॉग में साफ़ कहा गया है की इस फीचर की वजह से ग्राहक की सारी टेंशन ख़तम हो जाएगी। अब कॉल के आते ही आपको तुरंत जवाब देने की जरूरत नहीं है। इस फीचर की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। कंपनी का कहना है की हमारी और से भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं की हम अपने फीचर को मजबूत बनाएं। हम ग्राहक को एन्ड टू एन्ड और प्राइवेसी का फीचर दे रहे हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण कॉल का छूठ जाना एक अच्छी बात नहीं होती, इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है की इस तरह का फीचर ग्राहक के लिए लाया जाए। ऐसे में यदि कॉल बीच में ड्राप हो जाता है तो आप उसमें बीच में ही शामिल हो सकते हैं। आने वाले समय में यह फीचर और इम्प्रूव हो जाएगा।

  • कंपनी का कहना है की इस फीचर की मदद से आप यह जान सकतें हैं की कितने लोग एक समय पर कॉल पे हैं, और कितने लोग कॉल पर नहीं हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति विशेष वीडियो कॉल करता है तो उसके द्वारा आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  • वहीं आप कॉल नहीं उठाना चाहते तो इगनोर पर क्लिक कर सकते हैं, कॉल से जुड़ना चाहते हैं तो ज्वाइन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • कॉल को ज्वाइन करने के लिए आपको JOIN बटन पर क्लिक करना होगा।
  • कॉल स्क्रीन पर आपको OPEN का विकल्प भी नजर आएगा।
  • यदि आप और लोगों को जोड़ना चाहते हैं तो Add participant पर क्लिक करें।
  • इन्वाइट किए हुए लोगों को दुबारा नॉटिफिकेशन भेजने के लिए “RING” पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको कॉल मेनू भी मिलेगा जिसकी मदद से अन्य प्रीव्यू की भी मदद ले सकते हैं।
  • मिस हुए वौइस कॉल को ऐसे पिक करें-
  • सबसे पहले आपको व्हाट्सएप्प चलाना होगा, फिर कॉल टैब पर क्लिक करना होगा।
  • यदि कॉल चल रही है तो आप आसानी से उसे ज्वाइन कर सकते हैं