बढ़ सकती हैं मुश्किलें: राज कुंद्रा मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की कितनी भूमिका ? जानें मुंबई पुलिस ने क्या कहा …

डेस्क : व्यवसाई राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद लगातार शिल्पा शेट्टी भी शक के दायरे में घिरी हुईं हैं, लोगों के दिमाग में अभी भी यह सवाल है की क्या वह भी पोर्न फिल्म बनाने के मामले में अपने पति के साथ शामिल नहीं है। राज कुंद्रा इस वक्त 23 जुलाई 2021 तक के लिए हिरासत में लिए गए हैं और उनसे पूछताछ चल रही है।

मुंबई पुलिस ने साफ़ कहा है की वह राज कुंद्रा के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच में लगी हुईं हैं। पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के इस काम में लिप्त होने की बात से भी पर्दा उठा दिया है। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भराम्बे ने इस मामले की जांच की है और कहा है की हमें सबूत के साथ एक-एक बात पता चल गई है की राज कुंद्रा कैसे इस काम को अंजाम देते थे और उन्होंने विदेश में कैसे अपना जाल बिछाया था। ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भराम्बे हमने शिल्पा शेट्टी के खिलाफ किसी भी प्रकार का साक्ष्य सबूत नहीं मिला है। हमने उन सभी पीड़ित कलाकारों से अपील की है कि सब आगे आएं और अपने बयान हमकों भेजें। हम इस मामले में सबकी मदद करेंगे। जॉइंट कमिश्नर ने बताया की इस मामले में शिकायत फरवरी में हुई थी। सबसे पहले एक मामला सामने आया था जिसमें यह देखने को मिला था की नए कलाकारों को प्रलोभन दिया जाता है की यदि वह सेमि न्यूड और न्यूड ऑडिशन करते हैं तो उनको एक अच्छी वेब सीरीज़ में ब्रेक मिल सकता है।

शुरआत में कलाकारों को कम कपड़ों में ऑडिशन देना होता था, लेकिन जैसे-जैसे राउंड बढ़ते थे वैसे-वैसे ऑडिशन के दौरान कलाकारों के कपड़े कम होते रहते थे। इस मामले में उमेश कामत को पकड़ा गया है जो राज कुंद्रा के इंडिया के बिज़नेस को संभालता है। वियान नाम की कंपनी हॉटशॉट ऍप्लिकेशन का काम देखती थी। बँगले की छापामारी करने पर राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। इस मामले में आगे भी किसी काम की आवश्यकता पड़ेगी तो हम पूरा करेंगे।