LCD और LED स्मार्ट टीवी में कितना है अंतर? जानें- कौन सा लेना होगा फायदे का सौदा…

LCD vs LED : आजकल लोग अपने स्मार्टफोन और टैबलेट में ही कोई भी मूवी और सीरियल आदि देख लेते हैं और अपना मनोरंजन कर लेते हैं। लेकिन फिर भी मोबाइल कितना ही अच्छा क्यों ना हो वह टीवी की जगह नहीं ले सकता है। इसलिए आज भी कई लोग ऐसे हैं जो मोबाइल फोन की जगह टीवी देखना ही पसंद करते हैं। आप टीवी तो रोज देखते होंगे लेकिन क्या आपको LCD और LED स्मार्ट टीवी में अंतर पता है?

क्या आपको पता है कि कौनसा TV आपके लिए अच्छा रहेगा और कौन से में आपको बढ़िया एक्सपीरियंस मिलेगा? इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि LCD और LED स्मार्ट TV में से कौनसा आपके लिए बेहतर रहेगा और इन दोनों में से कौनसा लेना आपके लिए अच्छा है?

LCD और LED TV में अंतर?

  • आपको बता दें कि LCD और LED दोनों में ही लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले का प्रयोग किया जाता है। इसका मतलब है कि इन्हे बनाने के लिए लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले का इस्तेमाल होता है।
  • इसके अलावा LCD TV की स्क्रीन में पीछे की तरफ लैंप कोल्ड कैथोड फ्लोरोसेंट लैंप यानी CCFL दिया जाता है, जिसका मतलब स्क्रीन पर होरिजेंटल तरीके से रखी फ्लोरोसेंट ट्यूब एक लाइन में होती है।
  • LCD TV डिस्प्ले में पोलाराइज्ड मटेरियल की दो पतली प्लेट्स होती है जो लिक्विड क्रिस्टल सोल्यूशन के साथ जोड़ी जाती है। जब इनमे करंट दिया जाता है तो इस टेक्नोलॉजी के जरिये LCD TV में पिक्चर दिखाई जाती है।
  • इसके अलावा LED TV में स्क्रीन के पीछे की तरफ लाइट एमीटिंग डायोड LED लाइट होती है।
  • पहले LCD TV में बैकलाइटिंग होती थी जिसकी वजह से यह पसंद नहीं किए जाते थे लेकिन अब इनमे LED बैकलाइटिंग दी जाने लगी है इसके बाद इसकी पिक्चर क्वालिटी पहले से अच्छी हो गई है।
  • लेकिन फिर भी ये TV प्लाज्मा TV का मुकाबला नहीं कर पा रहे है।

TV में 3 तरह की होती है लाइट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आखिरकार TV में LED बैकलाइटिंग क्या है? इसलिए आपको बता दें कि TV में 3 तरह की बैकलाइटिंग होती है जिसमें LED बैकलाइटिंग के लिए- LED लाइटिंग का इस्तेमाल होता है, जो कि RGB डायनामिक , एज लाइटिंग और फुल ऐरे लाइटिंग होती हैं