पैसा कमाने का शानदार मौका, FB और Insta पर आ रहा ऐसा जबरदस्त फीचर-जानिए

डेस्क : यदि आप ऐसे व्यक्ति है जो सोशल मीडिया चलाना पसंद करते हैं और आपको फेसबुक या इंस्टाग्राम पसंद है तो यह खबर आपके लिए है बता दें कि दोनों की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर को NFT(Non Fungible Token) कहते हैं। रिपोर्ट कहती है कि इस फीचर के जरिए सभी व्यक्ति अपना एनएफटी तैयार कर सकेंगे।

दरअसल कंपनी यह प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को एनएफटी के साथ जोड़ा जाए, बता दें कि जितने भी लोग यदि एनएफटी का प्रयोग करेंगे तो उनके प्रोफाइल पिक्चर की जगह उनका एनएक्सटी नजर आएगा। इतना ही नहीं बल्कि सभी यूजर्स को खरीदारी के लिए मार्केटप्लेस भी दिखाया जाएगा।

आपको बता दें कि यह NFT तकनीक ब्लॉकचेन पर आधारित है। यह एक प्रकार का डिजिटल टोकन है जिसके जरिए आप पेंटिंग, एल्बम, म्यूजिक, न्यू गेम कार्ड जैसी चीजों को एक साथ लाकर जोड़ सकते हैं। ऐसे में कोई व्यक्ति अगर बहुत ज्यादा क्रिएटिव है तो वह आसानी से अपने एनएफटी के जरिए पैसे कमा सकता है और उसको क्रिप्टोकरंसी के तहत आगे बेच भी सकता है।