यात्रीगण ध्यान दें! विक्रमशिला, गरीब रथ समेत कई एक्सप्रेस का रूट बदला, कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले चेक करने स्टेटस..

डेस्क : बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है, अगर आप भी हाल के दिनों में कहीं यात्रा पर निकल रहे हैं, तो यह खबर को बारीकी से पढ़ ले, नहीं तो आप लफड़े में पढ़ सकते हैं, क्योंकि रेलवे ने मालदा रेलमंडल अंतर्गत भागलपुर, जमालपुर, पटना के बीच गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है, तो कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाए, इसीलिए यात्रा से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं,

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, जमालपुर-रतनपुर स्टेशनों के बीच पर चल रहे प्री-नन इंटरलाकिंग काम की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। 27 जनवरी तक चलने वाले प्री-एनआइ और एनआइ काम को लेकर रेलवे का पूरा महकमा लगा हुआ है। आपको बता दें कि काम युद्धस्तर पर जारी है, एनआइ काम को लेकर भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर अधिकांश ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है।

आपको बता दें की इस दोहरीकरण काम को लेकर इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेन का परिचालन रद किया गया तो कई ट्रेन निर्धारित समय से विलंब से जंक्शन पहुंच रही है। शुक्रवार को जमालपुर पैसेंजर नहीं चली। मालदा-किऊल इंटरसिटी सहित जमालपुर भागलपुर पैसेंजर ट्रेन को भी बंद रही। विक्रमशिला व भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा ट्रेन निर्धारित समय से लगभग देर से चली। शनिवार को गरीब रथ रद रहेगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार को दुमका-आसनसोल के रास्ते आनंद विहार जाएगी। अजमेरशरीफ एक्सप्रेस जसीडीह-बांका होकर भागलपुर पहुंचेगी। शनिवार को मालदा-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस डीजल इंजन लगकर भागलपुर-किऊल के बीच चलेगी।