Jio 6G : रिलायंस ने की 6G की तैयारियां शुरू, बताया 5G से 100 गुना ज्यादा होगी स्पीड – इस देश से मिलाया हाथ

Jio 6G : जैसा कि हम जानते हैं भारत में इस वक्त 5G लाने की तैयारी हो रही है। ऐसे में भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी 5G की तैयारी कर रही है। दरअसल 6G के चलते मुकेश अंबानी ने फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ओलु के से हाथ मिलाया है बता दें कि भारत में अभी 5जी की तकनीक ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन मुकेश अंबानी की कंपनी ने इसका परीक्षण शुरू कर दिया है।

फिलहाल तो कंपनी 5G को लेकर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है लेकिन गुप्त सूत्रों के आधार पर यह बात बाहर आ चुकी है कि अब रिलायंस जिओ 6G में भी सबसे नंबर वन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में यदि 6G की बात करें तो 6G का इस्तेमाल 3D कनेक्टेड इंटेलिजेंस, साइबरसिक्योरिटी, होलोग्राफी, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक की जगह पर किया जाएगा। जिस यूनिवर्सिटी के साथ मुकेश अंबानी की कंपनी ने हाथ मिलाया है वह 6G फीचर वाले प्रोडक्ट तैयार करती है।

5G तकनीक के मुकाबले 6G तकनीक बेहद ही ज्यादा उन्नत किस्म की तकनीक है। इस तकनीक में डिस्टलाइजेशन से लेकर कॉल फ्री मेमोरी और इंटेलिजेंट सरफेस जैसी चीजें देखने को मिलेंगी। 6G की तकनीक टेराहर्ट्ज़ तक पहुँच जाती है। इंजीनियरों का कहना है कि 6G की तकनीक 5G से भी 100 गुना ज्यादा होगी। सैमसंग कंपनी का अनुमान है कि यह स्पीड 1000 जीबीपीएस तक जाएगी।