बदल गया OTP से जुड़ा नियम! जानिए- आपके SIM Card पर कितना पड़ेगा असर..

Share

What is Message Traceability : क्या आप भी अपने स्मार्टफोन के फर्जी SMS से परेशान है. तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, TRAI ने ‘मैसेज ट्रेसिबिलिटी’ नामक नया नियम लागू किया है. यह नियम फर्जी और अनऑथराइज्ड मैसेज को रोकने के लिए बनाया गया है. तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्या है मैसेज ट्रेसिबिलिटी

अब किसी भी ऐसे मैसेज को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिसमें टेलीमार्केटर्स द्वारा निर्धारित नंबर सीरीज का इस्तेमाल नहीं किया गया होगा. इस बदलाव से मैसेज की पता लगाने की क्षमता अच्छी होगी और फेक लिंक और धोखाधड़ी वाले SMS को ट्रैक और ब्लॉक करना आसान होगा.

मैसेज ट्रेसिबिलिटी कैसे करेगा काम

बता दे की यह नया नियम लागू होने के बाद बिना वैध सीरीज वाले मैसेज ऑटोमैटिक रिजेक्ट (Automatic Reject) कर दिए जाएंगे. बैंक, कंपनियां या अन्य टेलीमार्केटर्स बनकर भेजे गए फर्जी SMS अब सफल नहीं होंगे. यही नहीं इससे Spam Calls और धोखाधड़ी वाले SMS के जरिए की जाने वाली ठगी को कम करने में मदद मिलेगी.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019