मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहे ये नये इलेक्ट्रिक मीटर, स्मार्टफोन की तरह होंगे रीचार्ज, जानें – खासियत…

डेस्क : देश में 4G सिम कार्ड के बाद अब 4G इलेक्ट्रिक मीटर आ गया है। इसे हर घर में लगाया जाएगा। 1 जुलाई से यूपी सरकार इसकी शुरुआत भी कर दी है। इस 4G स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी के मामले में गिरावट दर्ज की जाएगी। यह 4G इलेक्ट्रिक मीटर सामान्य मीटर से अलग होंगे। इसकी एक विशेष बात बता दें कि इस मीटर मैं बिजली बिल नहीं आएगा। बल्कि इसके लिए आपको रिचार्ज करवाना होगा। यानी रिचार्ज करवाएंगे तो आपके घर में बिजली आएगी।

वहीं जिस घर में पुरानी टेक्नोलॉजी मीटर इंस्टॉल्ड है। उस मीटर को नई तकनीक के आधार पर अपडेट कर दिया जाएगा। उन्हें स्मार्ट मीटर में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि पूरे देश में पुराने तकनीक वाले 12 लाख मीटर लगे हुए हैं। इन सभी को स्मार्ट मीटर में कन्वर्ट कर दिया जाएगा।

इस 4G प्रीपेड मीटर के काम करने के तरीके की बात करें तो आपको रिचार्ज करवाना पड़ेगा। इस मीटर को ठीक उसी प्रकार रिचार्ज करवाना होता है जैसे कि आप फोन में रिचार्ज करते हैं। फोन की तरह यह भी एक तय अवधि के लिए रहेगा और लिमिटेड यूनिट में आपको मिलेंगे। ऐसे में अब आपको कोई टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। अब आप अपने प्लान के हिसाब से बिजली खपत कर पाएंगे। इस 4G मीटर का एक बार रिचार्ज खत्म हो जाने के बाद फिर दोबारा करना होगा।

आपको बता दें कि इस 4G इलेक्ट्रिक मीटर के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। यूपी पावर कॉरपोरेशन और केंद्रीय बिजली मंत्रालय द्वारा स्मार्ट 4जी प्रीपेड मीटर लगाने पर सहमति के बाद इस प्रक्रिया को हरी झंडी मिल गई है।