Changes in UPI Rules

1 जनवरी 2025 से बदल जाएगा UPI से जुड़ा ये नियम, जानें- कितना पड़ेगा असर…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Changes in UPI Rules : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अब देश में UPI पेमेंट हर नागरिक का अहम हिस्सा बन गया है. मतलब…अब ज्यादातर भारतीय लोग UPI के माध्यम से पैसों का लेन-देन करते हैं. ऐसे में नया साल 2025 आने को बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है. इसी कड़ी में 1 जनवरी 2025 से यूपीआई से जुड़ा नया नियम लागू होगा….

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) ने फैसला लिया है कि UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव किया जाएगा. RBI ने लिमिट में इजाफा करने का फैसला लिया है. UPI 123Pay का इस्तेमाल करके यूजर्स 5 हजार की जगह 10 हजार तक की ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.

अब आप लोग सोच रहे होंगे आखिर ये UPI 123Pay क्या है? तो आपको बता दे की  ये एक ऐसी सर्विस है जिसमें यूजर्स को बिना इंटरनेट के पेमेंट करने का विकल्प दिया जाता है. यही वजह है कि RBI की तरफ से ऐसी ट्रांजैक्शन को कंट्रोल करने के लिए पूरा प्रयास किया जाता है. लेकिन अब इसमें भी बदलाव कर दिया गया है.

UPI 123Pay में यूजर्स को 4 ऑप्शन

  • IVR नंबर्स
  • मिस्ड कॉल्स
  • OEM-embedded Apps
  • साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now