आ गया सबसे सस्ता Solar Generators- घंटो तक बिना बिजली के चलेंगे पंखे, बल्ब और TV, जानें- कीमत…

Solar Generators : आजकल लाइट जाने की समस्या भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और गर्मियों के मौसम में तो काफी ज्यादा लाइट जाती है। इस कारण से भयंकर गर्मी में लोगों को काफी परेशान भी होना पड़ता है। लेकिन अब जनरेटर और इनवर्टर का जमाना आ चुका है. .

इससे लाइट जाने पर परेशानी कम हो जाती है। अब तो मार्केट में सोलर जनरेटर भी शामिल हो चुके हैं जिनसे प्रदूषण का खतरा भी कम हो गया है। इन्हें काफी कम समय में लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिलना शुरू हो चुका है।

अगर आपके इलाके में भी काफी अधिक बिजली कटौती होती है तो यह सोलर जनरेटर आपके काफी काम आ सकते हैं। इनमें काफी अच्छा बैटरी बैकअप और लंबे समय तक चलने की क्षमता है। अगर आप भी मार्केट से जनरेटर या इनवर्टर खरीदने का मन बना रहे हैं तो सोलर जनरेटर इसके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सी कंपनी के सोलर जनरेटर आपको काफी अच्छा रिस्पांस देंगे और आपके लिए फायदेमंद रहेंगे?

SR Portable Solar Generators

SR Portables Solar Generator में आपको 130W की बैटरी क्षमता मिलती है जिसमे 2 AC कनेक्शन पोर्ट, शानदार Li-Ion बैटरी, LED लाइट और 100W का AC आउटपुट मिलता है। 17,000 रुपये की कीमत वाले इस Portable Solar Generator अधिक बैटरी लाइफ, उच्च प्रदर्शन और अच्छी क्वालिटी के लिए जाना जाता है।

इसे आप बैग में रखकर आसानी से कहीं भी ले जा सकते है। इससे आप स्मार्टफोन, रेडियो, पावरबैंक या अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण चार्ज कर सकते है। घंटो बिजली कटौती जैसी आपातकालीन स्थिति में ये आपके काफी काम आएगा।

SARRVAD Portable Solar Power Generator

इस Portable Power Solar Gemerator की बैटरी क्षमता 42,000mAh और 150Wh की है। इसका आकार काफी छोटा है और वजन में भी काफी हल्का है। जिसे आप आसानी से कही भी ले जा सकते है। आप इससे iPhone 8 को 8 बार तक फुल चार्ज कर सकते है। ये आपको 19,000 रुपये में मिल जायेगा। इस पावर जनरेटर से आप लैपटॉप और टीवी जैसी छोटी डिवाइस को चला सकते है और अन्य उपकरणो को चार्ज भी कर सकते है।