Airtel, Vi और Jio का छोटा रिचार्ज, 100 रूपए से भी कम कीमत में ले कॉलिंग-डेटा का मजा- सबसे सस्ता 19 रूपए का प्लान

डेस्क : जबसे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रेट बढ़ाए है, तबसे ग्राहक सस्ते रिचार्ज की तलाश में लगे हुए हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एयरटेल, वोडाफोन और जियो के 100 रूपए से भी कम के रिचार्ज के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि आज के समय में यदि आप अपने मोबाइल पर कोई वीडियो या फिल्म देख रहे हो और बीच में आपका डाटा खत्म हो जाए तो छोटा रिचार्ज काम आता है। ऐसे में यदि आप किसी से बात कर रहे हो और तुरंत आपका पैक खत्म हो जाए तो छोटा रिचार्ज ही काम में आता है।

जियो का 100 रूपए से भी कम का रिचार्ज

जियो का 91 रूपए वाला प्लान : जियो फोन में आपको 28 दिन की वैधता वाला डाटा मिलते हैं। इस प्लान में आप 28 दिन तक 3GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें आपको 50 एस एम एस की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं आप इस रिचार्ज को लेते हैं तो आपको जियो सिक्योरिटी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी जैसी सुविधा मिलती है।

जियो का 75 रूपए वाला प्लान : यह प्लान आपको 23 दिन के लिए दिया जा रहा है जहां पर आपको कुल मिलाकर 2.5 जीबी डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। साथ ही साथ 50 एसएमएस करने को मिलेंगे। इतना ही नहीं यहां पर आपको जियो सिक्योरिटी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी जैसी सुविधा दी जा रही है।

वोडाफोन आईडिया का 100 रूपए से भी कम का प्लान

वोडाफोन आईडिया का 79 रूपए वाला प्लान : यहां पर कंपनी आपके लिए लाइ है 79 रूपए का प्लान। इस प्लान में आपको 21 दिन की वैधता मिलेगी, जहां पर 64 रूपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इस प्लान में 200 एमबी डाटा प्राप्त होगा, यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी प्रकार से आपको कॉलिंग के अलावा और कोई सुविधा नहीं दी जा रही है।

वोडाफोन आईडिया का 99 रूपए वाला प्लान : यहाँ पर कंपनी एक और प्लान लेकर आई है जिसमें आपको 99 रूपए का रिचार्ज प्लान मिलेगा। इस प्लान की 28 दिन की वैधता है, जहां पर 99 रूपए का टॉकटाइम 200 एमबी डाटा के साथ दिया जा रहा है। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी प्रकार से कंपनी कोई और सुविधा नहीं दे रही है।

वोडाफोन आईडिया का 49 रूपए वाला प्लान : ₹49 का प्रीपेड प्लान यहां पर आपको ₹38 के टॉकटाइम के साथ स100 एमबी डाटा मिलेगा। कुल मिलाकर 10 दिन का यह प्लान बिना एसएमएस की सुविधा के साथ ग्राहक को दिया जा रहा है।

₹100 से भी कम का एयरटेल प्रीपेड प्लान

₹99 का प्रीपेड प्लान : इस प्लान को एक स्मार्ट रिचार्ज कैटेगरी के रूप में देखा जा रहा है बता दें कि यहां पर आपको 28 दिनों का डाटा मिल रहा है जिसमें कॉलिंग के लिए एक प्रेशर पर सेकंड आपसे चार्ज किया जा रहा है वहीं 200 एमबी डाटा दिया जा रहा है लेने वाली बात है कि आपको एस एम एस करने की सुविधा के लिए

₹19 का प्रीपेड प्लान :यह कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है ऐसे में मात्र 2 दिन की वैधता के साथ आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं यदि आपको 2 दिन के लिए दूसरा भी हटा दिया जा रहा है यहां पर आपको एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी