भारत में शुरू होगा सैटलाइट इंटरनेट सर्विस, जानें- क्या होगा इससे फायदा….

Satellite internet service: भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों के लिए इंटरनेट सर्विस एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है. आज के समय लोगों को सड़क पर चलते हुए, कंपनियों में काम करते समय और बड़ी-बड़ी कंपनियां के काम से लेकर हर सेक्टर के काम को करने के लिए इंटरनेट सर्विस की जरूरत होती है.

वैसे तो भारत में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो और रिलायंस लोगों को बेहतर हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस दे रही है. लेकिन अब भारत में लोगों के घरों तक बिना किसी तार और वायर के सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.

दरअसल, इस सैटलाइट इंटरनेट सर्विस को सैटेलाइट शाखा और वनवेब डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन की ओर से लाइव डिमोनस्टेशन के लिए मंजूरी मिल गई है. यानी आने वाले समय में इस इंटरनेट सर्विस के लिए दोनों कंपनियां सैटलाइट इंटरनेट पर काम करने वाली है. तो आज हम इस आर्टिकल में ही समझेंगे कि सामान्य इंटरनेट और सैटलाइट इंटरनेट सर्विस में क्या अंतर होने वाला है ?

सैटलाइट इंटरनेट सर्विस में क्या है ऐसा खास ?

सैटलाइट इंटरनेट सर्विस (Satellite internet service) हूबहू सैटेलाइट टीवी की तरह काम करेगा जो वायरलेस कनेक्शन के तौर पर होगा यानी अब लोगों को किसी तार और वायर की जरूरत नहीं होगी. लोगों के घरों में बिना किसी तामझाम के इंटरनेट सर्विस मिल जाएगी. हालांकि, इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको कंपनी की ओर से सैटलाइट इंटरनेट का एक दिशा डिवाइस दिया जाएगा. जिसकी मदद से आप आसानी से इंटरनेट सर्विस का लाभ उठा सकेंगे.

क्या है समस्या इंटरनेट सर्विस ?

बात अगर समान इंटरनेट सर्विस की करें तो आज के समय में जितने भी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. उसे चलाने के लिए इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं वह एक समान इंटरनेट सर्विस कहलाता है. यह इंटरनेट सर्विस लोगों के मोबाइल फोन में लगे सिम कार्ड को रिचार्ज करने पर कंपनी इस सर्विस का लाभ उठाने की अनुमति देता है. जबकि आने वाले सैटलाइट इंटरनेट सर्विस का डिफरेंस इस सामान्य सर्विस से काफी अलग होगा.

भारत के कोने कोने में मिलेगा तगड़ा 5G सर्विस

अच्छी बात यह है कि अब भारत में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस के लिए सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू किया जा रहा है. जिसकी मदद से लोगों को बेहतर इंटरनेट सर्विस 5G ऑप्शन में मिल जाएगी. वहीं कुछ ऐसे भी शहर है जहां पर सैटलाइट इंटरनेट सर्विस को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. क्योंकि अभी भी वहां के लोग इंटरनेट सर्विस से काफी दूर है.