Electricity Bill: दिन-रात चलाएं AC-Cooler, बावजूद भी कम आएगा बिजली बिल, जानें –

Electric Bill: भीषण गर्मी में लोग ठंडक पाने के लिए AC का सहारा ले रहे हैं। कई लोगों के पास घर में एक से अधिक AC होते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में ऐसे एक से ज्यादा AC हैं या दिन-रात लगे ऑन कर के रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, एसी के ज्यादा इस्तेमाल से आपकी जेब पर असर पड़ता है। एसी एक से ज्यादा होने पर बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, इसे अपनाने के बाद आप AC कितना भी चला लें बिजली का बिल कम ही आएगा।

इसी तापमान पर एसी चलाएं

एसी की स्पीड जितनी ज्यादा होगी, बिजली का बिल उतना ही ज्यादा आएगा। इसलिए हर महीने पैसे बचाने के लिए आपको अपने सभी एसी को 25-26 डिग्री तापमान पर चलाना चाहिए। इससे आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और बिजली का बिल भी हर महीने 2-3 हजार तक कम आएगा।

इस उपाय को करना न भूले

सभी एसी टाइमर के साथ आते हैं। इसलिए पूरी रात एसी चलाने के बजाय सुविधा का इस्तेमाल करना बेहतर है। सोने से पहले या किसी भी समय सीधे 2-3 घंटे के लिए टाइमर सेट करें। ऐसा करने से एसी इतने लंबे समय में ठंडा होकर कमरे को आरामदेह बना देगा और बंद हो जाएगा। जिससे एयर कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होगा।

AC की सफाई जरूरी

एसी और उसके बाहरी यूनिट को हर महीने साफ करना चाहिए। साथ ही साल में एक बार सर्विसिंग भी करानी चाहिए। इससे एसी सालों पुराना होने के बाद भी प्रभावी ढंग से काम करता है। नहीं तो एसी में धूल जमने के कारण उसके पुर्जे आसानी से काम नहीं कर पाते और ज्यादा बिजली खींचते हैं। ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आता है।

इस पर विशेष ध्यान दें

एसी चलाते समय कमरे की खिड़कियां और दरवाजे हमेशा ठीक से बंद करके रखें। साथ ही पंखा चालू रखें। ऐसा करने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है। इतना ही नहीं ठंडक भी काफी देर तक बनी रहती है। ऐसे में आप एसी बंद करके भी इसकी ठंडक का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे बिजली का बिल कम आएगा।