1 दिसंबर से बदल जाएगा SIM Card से जुड़ा नियम, जानें – ग्राहक पर कितना पड़ेगा असर…

SIM Card Rule Change: अगर आप मोबाइल फोन यूजर्स है तो आपके लिए यह खबर बेहद कामगार साबित होने वाली है. क्योंकि सरकार 1 दिसंबर से सिम कार्ड को खरीदने के नियम में बदलाव करने जा रही है. सरकार पहले इसे 1 अक्टूबर से लागू करने जा रही थी. हालांकि, इसके बाद फैसला लिया गया और इसे 2 महीने के लिए आगे बढ़ाया गया. अगर आप नया सिम खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर सिम कार्ड विक्रेता है तो नीचे दिए गए पूरे नियम को विस्तार से पढ़ें..

दरअसल, इस को सभी जानते हैं कि आज के समय में सिम कार्ड (SIM Card) से भी तमाम तरह के स्कैन और फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है. ठीक उसी प्रयास में से एक यह भी प्रयास है. कि केंद्र सरकार के दो संचार विभाग द्वारा सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियम में थोड़ा बदलाव किया जाए और 1 दिसंबर से पूरे भारत में यह नियम लागू कर दिया जाए.

Sim डीलर्स का जरूरी है वेरिफिकेशन

सिम कार्ड (SIM Card) के नए नियम के तहत सिम भेजने वाले दुकानदारों को वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं डीलर्स को सिम भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा इसके बाद ही कोई सिम भेज पाएगा और इसके लिए उसे पुलिस वेरिफिकेशन और टेलिकॉम ऑपरेटर की जरूरत होगी नियमों के तहत अगर कोई उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसे 10 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा.

Sim बंद कराने को लेकर ये नियम

सिम कार्ड (SIM Card) खरीदने के नियम की तरह सिम कार्ड बेचने को लेकर भी नियम बनाया गया है. जिसमें सिम कार्ड बेचने वाले लोगों को बिजनेस कनेक्शन लेना होगा लेकिन कोई यूजर पहले किसी तरह की आईडी पर 8, 9 सिम का देना चाहता है तो वह ले सकता है. अगर कोई व्यक्ति अपना सिम कार्ड बंद करवाना चाहता है तो वह 90 दिन के बाद दूसरे व्यक्ति को अलॉट कर दिया जाएगा.

लगेगा तगड़ा जुर्माना और होगी जेल

सिम कार्ड (SIM Card) के इस नियम का उल्लंघन करते पाए गए आम लोगों से लेकर विक्रेता तक को सजा का भी प्रावधान बनाया गया है जिसमें विक्रेताओं को 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो गया है और इस नियम का उल्लंघन करते पाए गए लोगों को 10 लाख रुपए के साथ-साथ जेल की भी सजा सुनाई जा सकती है.