Jio पेश किया जादुई चश्मा : फोन की डिस्प्ले बन जाएगी 100 inch की स्क्रीन, जानें- कैसे करेगा काम….

हाल ही में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (2023) में Jio ने अपना एक इन्नोवेटिव चश्मा पेश किया है जिसका नाम JioGlass रखा गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह चश्मा आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है और आपके फोन की छोटी सी स्क्रीन को 100 इंच की बड़ी वर्चुअल स्क्रीन में बदल देता है।

आप ऐसा भी कह सकते हैं कि भविष्य में यह चश्मा स्मार्ट टीवी की जगह ले सकता है। लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है। आइये आपको बताते है कि आखिर JioGlass कैसे काम करता है?

आपको बता दें JioGlass Tesseract का एक प्रोडक्ट है और इसे Reliance इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2019 में टेकओवर किया था। इसके साथ ही टेक कंपनी Tesseract हेडसेट, कैमरा और स्मार्ट ग्लास जैसे अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए ऑग्मेटेड रियलिटी (AR)और वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक बनाने में माहिर है। अब बनाया गया JioGlass प्रोडक्ट भी एक फ्लैगशिप है जो मेक इन इंडिया मिशन के तहत बनाया गया है।

कैसे काम करेगा JioGlass?

ये काफी अच्छी डिजाइन के साथ आता है और इसमें दो लेंसों वाला एक मेटल फ्रेम दिया गया है। ग्राहक इस JioGlass से एक USB-C केबल का प्रयोग करते हुए अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकता है। इसमें वायरलेस सपोर्ट भी मिल सकता है। JioGlass की मदद से आप अपने फोन की छोटी सी स्क्रीन को 100 इंच तक बड़ा कर सकते है।

इसमें हर आंख के लिए 1080p डिस्प्ले दी गई है और दोनों किनारों पर स्पीकर भी दिए गए है। इससे आप वर्चुअल कंट्रोलर के जरिये अपने कनेक्टेड स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर सकते है। यूजर अपने फोन पर JioImmerse XR स्टोर से XR ऐप्स डाउनलोड कर सकते है। आप चाहे तो इसे अपने गेमिंग कंसोल और पीसी से भी कनेक्ट कर सकते है। अगर आपको अपनी पसंदीदा मूवी देखनी हो या गेम खेलना हो तो भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।