Jio ने कर दिया बड़ा खेला! अब कम कीमत में देगा 5G सर्विस, Airtel की बढ़ने लगी टेंशन!

https://www.livehindustan.com/gadgets/story-reliance-jio-will-not-increase-its-tariff-8910639.html

अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) के यूजर्स है तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि कंपनी 5G सर्विस शुरू करने के बाद रिचार्ज प्लांस को महंगा नहीं करने वाली हैं. यही वजह है कि कंपनी अभी भी अपने यूजर्स को अफॉर्डेबल रेट के अनुसार सभी प्लांस ऑफर कर रही है. जिसमें 2G से लेकर 5G सर्विस शामिल है. वहीं इसी बीच कंपनी के प्रेसिडेंट मैथ्यू ऊम्मेन की ओर से कहा गया कि, कंपनी अभी ट्रैफिक ना बढ़कर यूजर बेस को बढ़ाने पर काम कर रही है.

2G यूजर्स को 5G सर्विस से जोड़ा जाए

मैथ्यू ने अपने बयान में आगे जानकारी देते हुए कहा कि, देश में अभी भी 20 मिलियन यानी 20 करोड़ से अधिक लोग 2G का एक्सपीरियंस ले रहे हैं. लेकिन उन्हें उस 2G एक्सपीरियंस से मुक्त करने के लिए कम कीमत में बेहतर इंटरनेट सर्विस 5G ऑफर करने की योजना बनाई जा रही है. ताकि कस्टमर को कम समय में अधिक से अधिक इंटरनेट यूज करने का मौका मिल सके.

लगातार वृद्धि कर रहा Jio

बात दें कि, टेलीकॉम कंपनियां अपना फाइनेंस हेल्थ नापने के लिए ARPU यानी (Average Revenue per user) का इस्तेमाल करती हैं. वहीं केवल इस तिमाही जियो की बात करें तो कंपनी ने ARPU 181.7 रुपए का आंकड़ा दिया है. जो पहले से काफी बेहतर साबित हुआ है. इसी तरह 5G सर्विस को लेकर इंडस्ट्री में एक अलग एक्सपीरियंस के लिए लोगों के बीच या बड़ा कदम उठाए जा रहा है.

VI की बढ़ सकती है मुश्किलें

इधर भारतीय एयरटेल के CEO गोपाल विट्ठल की ओर से कहा गया कि, हमें अपनी इंडस्ट्री में फाइनेंशियल हेल्थ को बना कर रखना होगा. तभी हम ARPU को बढ़ाने का काम कर सकते हैं. उन्होंने आगे अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि यह काम से कम ₹300 के आसपास होना चाहिए हालांकि अभी तक एयरटेल का 200 रुपए के पास चल रहा है और वोडाफोन आइडिया भी फिसल कर 142 रुपए पर आ खड़ी हुई है.