मार्केट में आया Pink WhatsApp, लिंक पर क्लिक करते ही Bank Account हो जाएगा खाली!

Pink Whatsapp Scam: आज के समय में लाखों-करोड़ों यूजर्स मैसेंजर एप WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं। परंतु, WhatsApp कि यह लोकप्रियता धोखाधड़ी फैलाने के लिए Scam करने वालों के भी काफी ज्यादा काम आ रही है।

क्योंकि इसके पीछे वजह है फर्जी खबर और घोटालों का व्हाट्सएप हॉटस्पॉट (Whatsapp Hotspot) रहता है। इसी कड़ी में आजकल एक व्हाट्सएप (Whatsapp) पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यूजर्स को पिंक व्हाट्सएप (Pink Whatsapp) को डाउनलोड करने का लिंक दिया जाता है। जिसमें यूजर्स को स्कैमर इस प्रकार का लिंक भेज कर लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं।

Pink Whatsapp Scam

हाल ही में पिंक व्हाट्सएप (Pink Whatsapp) के नाम से वायरल हो रहे इस संदेश के बारे में मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। मुंबई पुलिस ने उन लोगों को इस नए स्कैम के बारे में सचेत किया है तथा इस प्रकार की लिंक पर क्लिक ना करने का आग्रह भी किया है।

दरअसल, Whatsapp पर वायरल हो रहे इस scam में एक मैसेज में लोगो को व्हाट्सएप (Whatspp) का रंग बदलने का ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही यह व्हाट्सएप एक्सपीरियंस को बेहतर फीचर्स पेश करने का भी वादा करता है। इसलिए स्कैमर्स यूजर्स को मैसेज के साथ लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं।

वहीं, मुंबई पुलिस ने इस स्कैम से बचने के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि ऐसा कोई लिंक आप के फोन पर आता है तो इससे सावधान रहें और इस पर भूलकर भी क्लिक न करें। यदि आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो यह यूजर का प्राइवेट डिटेल्स चुरा सकता है और साथ ही साइबर हैकर्स को आपके डिवाइस का रिमोट एक्सेस दे देता है।

इसके अलावा भी इस संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद कई प्रकार का खतरा रहता है। जैसे कि आपके save की गई फोटोस (Photos), कांटेक्ट नंबर (Contact Number) तथा अन्य निजी डिटेल्स (Personal Details) का दुरुपयोग हो सकता है। इसलिए इस प्रकार की अनजान लिंक पर क्लिक न करें।