अब बंद होने जा रहा है Apple iPhone का ये मॉडल, इसलिए सस्ते में यहां से खरीद सकते है ग्राहक

अब iOS पर आधारित Apple कंपनी iPhone 15 को जल्द ही लॉन्च करने के तैयारी कर रही है। लेकिन कंपनी की तरफ से अब यूजर्स को एक झटका दिया गया है। iPhone 15 की लॉन्चिंग से पहले ही अब Apple अपने 3 साल पुराने iPhone को बंद कर रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अब Apple ने अपने iPhone 12 को बंद करने की योजना बना ली है। इसके साथ ही खबर मिली है कि Apple द्वारा अब iPhone 13 और iPhone 14 की क़ीमतों में भी कमी की जाएगी।

सस्ते में यहां से खरीदे iPhone 12 : एक तरफ जहां iPhone 12 को Apple कंपनी द्वारा बेचना बंद कर दिया गया है तो वहीं यूजर्स के लिए एक सुनहरा मौका आया है। अब अगर आप भी iPhone 12 खरीदना चाहते है तो आप इसे कंपनी के ऑफिशियल पार्टनर स्टोर से खरीद सकते है लेकिन वहाँ भी iPhone 12 का लिमिटेड स्टॉक ही बचा हुआ है।

इन मॉडल्स की हो रही है बिक्री : आप लोगो की जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में Apple द्वारा iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone Pro और iPhone Pro Max, iPhone SE 2022, iPhone 12 और iPhone 13 mini, iPhone 13 की बिक्री Apple स्टोर पर की जा रही है। इसके अलावा अब iPhone 14 का उत्पादन बंद हो चुका है।

बंद होने की कगार पर है ये मॉडल : Apple कंपनी अब एक साल पुराने अपने pro और pro max मॉडल्स को बंद कर रही है। इसके साथ ही iPhone 15 के लॉन्च होने के बाद कंपनी iPhone 14 और iPhone 14 pro max को भी बंद कर सकती है। इसके अलावा ये खबर भी सोशल मीडिया पर आ रही है कि Apple अब iPhone 13mini और iPhone 14 plus का प्रोडक्शन बंद करने वाली है। अगर आपको भी iPhone के ये पुराने मॉडल पसंद है और इन्हे खरीदना चाहते है तो आप इन्हे रिटेल स्टोर पर जाकर तुरंत खरीद लें वरना बाद में आपको अफ़सोस होगा, क्योंकि इस समय Apple इन मॉडल्स को काफी सस्ते दामों में बेच रही है।