Upcoming SUV : जून में लांच हो रही है ये 3 जबरदस्त SUV गाड़िया, कम कीमत में मिलेंगे एडवांस फीचर 

Upcoming SUV Cars in India : आजकल लोग सफर करना अपने निजी वाहनों से पसंद करते हैं और जो स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी SUV के शौक़ीन हैं उनके लिए ये आने वाला महीना बहुत ही अच्छा होने वाला है. जून के महीने में एक से बेहतर एक SUV गाड़ियां लांच होने वाली हैं जो ऑफ़ रोडिंग अनुभव से लेकर किफायती कीमतों वाली SUV हैं. मारुती से लेकर होंडा जैसी कम्पनियाँ अपने बेहतरीन मॉडल पेश करने जा रही हैं. अगर आप भी एक बहुत अच्छी एसयूवी का इन्तजार कर रहे हैं तो जल्दी ही ये इन्तजार ख़त्म होने वाला है. इस लेख में जून में लांच होने वाली SUV गाड़ियों के बारे में जानते हैं.

Maruti Suzuki Jimny

Maruti Suzuki अपना बहुत ही प्रख्यात मॉडल jimny को लांच करने की तैयारी कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस suv को 7 जून को लांच कर सकती हैं. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के खुलासे हो चुके हैं लेकिन इसकी कीमत अभी तक नहीं बताई गयी हैं. बीते ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस मॉडल को पेश किया था और इसकी आधिकारिक बुकिंग भी इस समय शुरू हो गयी थी.

इसमें कंपनी ने एक प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है जिसकी क्षमता 1.5 लीटर है. जिम्नी ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के द्वारा इसका माइलेज 16.94 किमी/लीटर देने का दवा किया है. और ये भी कहा जा रहा है कि इसका ऑटोमैटिक वेरिएन्ट 16.39 किमी/लीटर का माइलेज देगा. इसकी अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख के बीच बताई जा रही है.

Hyundai Exter

Hyundai कंपनी अपनी नयी suv Exter को आने वाली 10 जुलाई को लांच करेगी. इसके अलग-अलग टीजर में कंपनी ने इसके डिजाइन के कुछ भाग दिखाए हैं और इसकी कुछ खूबियां और पावरट्रेन का खुलासा किया है. हुंडई कि ये suv भारतीय बाजार में सबसे छोटी और सस्ती suv होगी. इसमें जिस सनरूफ का इस्तेमाल किया गया है वह वॉयस इनेबल्ड है.

इसके डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और फुल HD वीडियो रिजॉल्यूशन वाला रिकॉर्डिंग मोड दिए गए हैं. इस मॉडल को कुल 5 वेरिएन्ट EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में पेश किया जायेगा.

इसमें कंपनी ने Kappa पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जिसकी क्षमता 1.2 लीटर होगी. इसके पावर आउटपुट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ये 114Nm का टॉर्क और 83bhp की पावर जेनरेट करेगी. कंपनी इस suv को CNG वेरिएन्ट में भी पेश करेगी. इसकी कीमत 6 लाख से 6.5 लाख के बीच होगी.

Honda Elevate

Honda की Elevate suv का ग्लोबल डेब्यू भारत से ही हो रहा है. ये कंपनी की तरफ से मिड साइज सेडान और अमेज सेडान के बाद एलिवेट मिड-साइज suv का तीसरा मॉडल होगा. इस मॉडल को कंपनी 6 जून को लांच करेगी. इसका एक नया टीजर कंपनी ने हाल ही में जारी किया है जिसमे इसका रूफ नजर आ रहा है. ये suv बाजार में हुंडई Creta को कड़ी टक्कर देगी.

कंपनी ने इस मॉडल में सिंगल पैन सनरूफ दिया है. और इसमें 4 सिलिंडर वाला प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है जिसकी क्षमता 1.5 लीटर की होगी. इसका आउटपुट ट्यूनिंग पर निर्भर होगा. इसकी कीमत 10 लाख से 10.50 लाख के बीच हो सकती है.