Tata Punch CNG Vs Hyundai Exter CNG : हुंडई एक्सटर या टाटा पंच, जानें, कौन है बेहतर!

Punch vs Exter : भारत की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया जल्दी अपनी नई ऑल न्यू एक्स्टर माइक्रो एसयूवी लांच करने जा रही है. बताया जा रहा है कि यह कार 10 जुलाई 2023 को लांच की जाएगी. कंपनी का कहना है कि यह कार लाइनअप में सबसे छोटी एसयूवी होगी और अभी से ही इस कार की बुकिंग करना शुरू कर दिया है. लेकिन अब यह देखना होगा कि हुंडई कंपनी अपने ही प्रतिरोधी टाटा पंच के साथ मुकाबला किस तरह करेगी.

Hyundai Exter CNG

हुंडई कंपनी द्वारा लांच की जाने वाली Exter मॉडल में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन देखने को मिलेगा. यह 82 बीएचपी पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने वाला बताया जा रहा है साथ ही इस कार में 5 स्पीड एमटी और एएमटी का विकल्प भी उपलब्ध है. सबसे खास बात यह है कि इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएन्ट में भी आप इस कार को चला पाएंगे और CNG वेरिएंट में इस इंजन को केवल 5 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है वहीं दूसरी तरफ अगर टाटा पंच की बात की जाए तो इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन देखने को मिलता है और यह 85 बीएचपी पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला है. इस कार में 5 स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा.

हुंडई एक्सटर और टाटा पंच इन दोनों ही गाड़ियों में बहुत अच्छे फीचर्स दिए गए हैं लेकिन अगर दोनों की तुलना की जाए तो एक्सटर में कुछ ज्यादा अच्छे फीचर्स हैं जैसे कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, स्माटफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ एक टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है इसमें डुअल कैमरे के साथ एक डैशकैम, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं और इस कार की सुरक्षा की बात की जाए तो इसमें ईबीडी के साथ एबीएस इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एनकरेज प्रोवाइड किया जाएगा.

टाटा पंच में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्पले, सेमि डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल पैनल, एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेड लाइट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जाने वाले हैं साथ ही इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर कैमरा जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. आपको बता दें कि टाटा पंच को ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग दी गई है जो इस कार को खास बनाती है.

हुंडई एक्स्टर भारत में 10 जुलाई 2023 को लांच हो जाएगी. इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह 6 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक की बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत ₹600000 से लेकर 9.52 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है जोकि हुंडई एक्स्टर से थोड़ी कम है.